संवाददाता, पटना बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी महासंघ ने गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया. जिससे पटना सिविल कोर्ट में कामकाज लगभग ठप हो गया. सिविल कोर्ट परिसर में प्रदर्शन कर रहे कोर्ट कर्मियों ने बताया कि सारा विभाग में प्रमोशन की सुविधा है. लेकिन न्यायालय में काम कर रहे तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के लिए पदोन्नति मिलनी चाहिए. इसके अलावा अनुकंपा की सुविधा फिर से बहाल होनी चाहिए, तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को विशेष न्यायिक कैडर की सुविधा व ग्रेजुएट पे और वेतन विसंगति को दूर करना चाहिए. इस प्रदर्शन से कर्मचारियों के अभाव में न तो गवाही हो सकी और न ही जमानत अर्जियों की सुनवाई सही तरीके से हो सकी. पुलिस की तरफ से गिरफ्तार कर लाये गये अभियुक्तों को किसी प्रकार जेल भेजा गया. जिला जज व उन अदालतों में जहां अभिलेख मौजूद थे, वहां जमानत अर्जियों की सुनवाई हुई. इसी प्रकार सीबीआइ, एनआइए और निगरानी की अदालत में गवाहों की गवाही नहीं हो सकी. वहीं इस प्रदर्शन से पक्षकार, वकील और न्यायाधीश तीनों की मौजूदगी के बाद भी न्यायालय का काम प्रभावित हुआ. बिहार व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के महासचिव सत्यार्थी सिंह ने बताया की पटना उच्च न्यायालय ने वार्ता के लिए संघ के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है