15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोचिंग संस्थान बंद, परिजनों का हंगामा

पटना में वर्षों से चल रहे एक कोचिंग संस्थान के अचानक से बंद होने का मामला सामने आया है.

– कंकड़बाग थानेदार ने कहा-हंगामा हुआ था, किसी ने अभी तक आवेदन नहीं दिया – कोतवाली थाना भी पहुंचे परिजन, लगभग 250 बच्चों का भविष्य अधर में लटका संवाददाता, पटना पटना में वर्षों से चल रहे एक कोचिंग संस्थान के अचानक से बंद होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने कंकड़बाग मेन रोड स्थित और कोतवाली थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित कोचिंग संस्थान कार्यालय में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि कोचिंग संचालक सैकड़ों बच्चों की फीस लेकर फरार हो गया है. कोचिंग बंद कर दिया गया है. यहां तक कि वहां के फैकल्टी मेंबर को भी कई महीनों से सैलरी नहीं दी गयी है. कई दिनों से बच्चे जा रहे थे, लेकिन बताया जा रहा था कि क्लास नहीं चलेगी. अचानक से पता चला कि कोचिंग संस्थान बंद हो गया है. जानकारी मिलते ही बीते बुधवार को कंकड़बाग ब्रांच में हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना मिलते ही कंकड़बाग थाना की पुलिस पहुंची. वहां से चार शिक्षकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. शिक्षकों ने भी पुलिस को बताया कि पिछले चार महीनों से हम लोगों को सैलरी नहीं मिली है. थानेदार नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद आगे की जांच की जायेगी. बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया गया है. पैसा लेकर फरार हो जाने का परिजन आरोप लगा रहे हैं. कोचिंग बंद होने के संबंध में अलग-अलग नंबरों पर प्रभात खबर के संवाददाता ने कॉल भी किया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. परिजन ने कहा-चार लाख रुपये कर्ज लेकर बच्चे का एडमिशन कराया कोतवाली थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि चार-चार लाख रुपये देकर बच्चों का एडमिशन कराया था. किसी ने कर्ज लेकर तो किसी ने एफडी तोड़कर बच्चों का नामांकन कराया. अब कोचिंग संस्थान ही बंद हो गया है. जानकारी के अनुसार दोनों संस्थानों को मिलकर करीब 250 बच्चों के परिजन कंकड़बाग और कोतवाली थाना पहुंचे थे. कोतवाली थानेदार ने बताया कि फ्रेजर रोड स्थित कोचिंग संस्थान में हंगामा की सूचना मिली थी. पुलिस को वहां भेजा गया, तो वहां कोई भी नहीं था. गार्ड से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि यहां कोई नहीं आया है. इसके बाद परिजन कोतवाली थाना पहुंचे और आवेदन दिया. आरोप लगा है कि पैसा लेकर कोचिंग संचालक फरार हो गया है. स्टाफ और फैकल्टी मेंबर भी दर्ज करायेंगे केस मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग संस्थान पर पैसा लेकर भागने का आरोप केवल परिजनों ने ही नहीं बल्कि वहां के फैकल्टी मेंबर ने भी लगाया है. स्टाफ और फैकल्टी मेंबर भी थाना पहुंच कर केस दर्ज करायेंगे. एडमिशन भी नहीं हो रहा था. स्टाफ को हर बार कहा जा रहा था कि अगले महीने सैलरी मिल जायेगी, लेकिन अब कोचिंग संस्थान ही बंद हो गया है. कोचिंग के हेड अब छात्रों और परिजनों को फोन कर बंद होने की दी जानकारी काेतवाली थाने में माैजूद छात्राें और उनके परिजनाें का आराेप है कि एक छात्र से 1 लाख से चार लाख तक लिया गया है. 11वीं से लेकर ऊपर तक के क्लास और प्रतियाेगिता परीक्षा के लिए कराेड़ाें की फीस ली गयी. पिछले दाे सप्ताह से क्लास नहीं हाे रहा है. काेचिंग के हेड अब छात्राें और उनके परिजनाें काे फाेन कर कह रहे हैं कि संस्थान बंद हाे गया है. दूसरे संस्थान में नाम लिखा लें. परिजनाें ने कहा कि अगर पढ़ाई नहीं हाे रही है, ताे पूरा पैसा वापस करें. कई फैकल्टी ने दूसरे संस्थान में ज्वाॅइन कर लिया है. शिक्षक ने कहा एक टीचर का कहना है कि पूरा सिस्टम दिल्ली से चलता है. पटना में सेंटर चलेगा या नहीं, यह इसके मालिक जानें. यहां के शिक्षकाें काे आखिरी बार सितंबर में वेतन मिला है. पटना हेड क्या कह रहे हैं, वे जानें. मैं छात्राें काे पढ़ाऊंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें