गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
वाहनों का नंबर प्लेट बदल सस्ते दाम में बेच देते थे चोर
Jamshedpur News :
साकची पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में परसुडीह और बागबेड़ा क्षेत्र के तीन युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य साकची, बिष्टुपुर के अलावा टेल्को, परसुडीह और बागबेड़ा क्षेत्र से एक दर्जन से ज्यादा मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह के सदस्य वाहनों को चुराने के बाद नंबर प्लेट बदल देते थे. उसके बाद उसे सस्ते दाम में बेच देता था. इसके अलावा कुछ मोटरसाइकिल का पार्ट निकाल कर उसे भी बेच देते थे.बरामद वाहनों में पांच स्पलेंडर, एक पैशन शामिल
बरामद मोटरसाइकिलों में पांच स्पलेंडर, जबकि एक हीरो होंडा पैशन शामिल है. जिसमें तीन मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट भी निकाल दिया गया है. पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने में जुटी है. इस मामले में पुलिस वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक के कुछ साथी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शुक्रवार को पुलिस केस का उद्भेदन करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है