15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : सड़क पार कर रहे युवक को धक्का मार डिवाइडर से टकरायी कार, महिलाएं समेत छह घायल, राहगीर गंभीर

Dhanbad News : सड़क पार कर रहे युवक को धक्का मार डिवाइडर से टकरायी कार, महिलाएं समेत छह घायल, राहगीर गंभीर

Dhanbad News :

गोविंदपुर थाना अंतर्गत अंबोना मोड़ एनएच 19 पर बुधवार की रात को निरसा से गोविंदपुर की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार संख्या जेएच10सीआर6651अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टकराकर डिवाइडर से जाकर टकरायी. इस दौरान सड़क पार कर रहे कुलडंगाल देवली निवासी 42 वर्षीय भागवत गोप गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक सहित उसमें सवार तीन महिलाएं, एक बच्ची एवं एक भी मामूली रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की खबर सुनते ही गंभीर रूप से घायल भागवत गोप के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे बोकारो जनरल अस्पताल में ले जाया गया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.वह देवली आखाइन मेला से घर लौट रहा था कि घटना घटी. दुर्घटनास्थल पर हंगामा होते को देख कार में सवार सभी घायल वहां से भाग गये. गोविंदपुर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है.

कोल्हर में ऑटो-कार की जोरदार टक्कर में ऑटो चालक घायल

कोल्हर मोड़ के बाइक शोरूम के पास गुरुवर दोपहर ऑटो और कार हुई जोरदार टक्कर हो जाने से ऑटो चालक जगन्नाथ मंडल बुरी तरह घायल हो गया. ऑटो चालक टुंडी के ही लोधरिया के पास बहादुरपुर का बताया जाता है. घटना के बाद चारपहिया वाहन बीआर 06वाइ/6242, हुंडई आई-20 के लोगों ने ही घायल को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए टुंडी सीएचसी लाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. टुंडी पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.

घर से बाहर पेड़ में फांसी लगा कर युवक ने की आत्महत्या

झरिया थाना क्षेत्र के ऐना कोलियरी परसाटांड़ निवासी राम अवतार प्रसाद वर्मा के छोटे पुत्र गणेश वर्मा (24 ) गुरुवार को ऐना कोलियरी छह नंबर चानक के समीप एक पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग व झरिया पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.पुलिस ने मृतक का मोबाइल जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. घटनास्थल पर एक टूटी हुई कुर्सी मिली है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. इस आलोक में पिता राम अवतार प्रसाद वर्मा ने बताया कि आज वह सुबह करीब आठ बजे घर से यह कह कर निकला कि बाहर से आ रहा हूं. मगर काफी देर होने के बाद भी घर वापस नहीं लौटा. बार-बार फोन करने पर भी फोन रिसीव नहीं किया. करीब 11:30 बजे घटना की जानकारी लोगों से मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें