कोलकाता. बाघाजतीन स्थित विद्यासागर कॉलोनी में एक बहुमंजिली इमारत के ढहने की घटना के बाद से फरार आरोपी प्रमोटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम सुभाष राय है. कोलकाता पुलिस ने उसे गुरुवार को दक्षिण 24 परगना के बक्खाली स्थित एक रिसॉर्ट से दबोचा. कोलकाता नगर पालिका ने आरोपी प्रमोटर के खिलाफ पहले ही कई गंभीर धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को जांच में पता चला कि बहुमंजिली इमारत बिना किसी प्लानिंग के बनायी गयी थी. तीन मंजिली इमारत बनाने की अनुमति मिली थी, लेकिन अवैध रूप से चार तले की बिल्डिंग बना ली गयी.पुलिस ने उस फ्लैट को ऊंचा करने वाली हरियाणा की संस्था, आरोपी प्रमोटर एवं फ्लैट मालिकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है