कोडरमा. लेखिका वीणा सिंह की पुस्तक मैं गुलमोहर हूं और वीणा वृतांत पुस्तक का विमोचन बाइपास रोड स्थित शिव वाटिका में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने किया़ मौके पर लेखिका वीणा सिंह ने कहा कि मैं पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद किताब लिखने का साहस जुटा पायी. बचपन से ही मेरे अंदर साहित्य के प्रति लगाव रहा है़ मैं सामाजिक विषयों पर लगातार लिखती रही हूं. वहीं मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लेखिका वीणा सिंह का प्रयास काफी सराहनीय है़ कोडरमा जिला महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जाना जाता है़ इसी कड़ी में वीणा सिंह का भी नाम जुड़ गया है़ उन्होंने कहा कि लेखन के क्षेत्र में भी महिलाएं काफी आगे आयी हैं. उन्होंने वीणा सिंह को पुस्तक लेखन के लिए उनकी प्रशंसा की़ कार्यक्रम को विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी के प्रो अभय कृष्ण सिंह व मॉडर्न पब्लिक स्कूल की निदेशिका संगीता शर्मा आदि ने भी संबोधित किया और वीणा सिंह को किताब लेखन के लिए बधाई दी़ इस अवसर पर विनोद कुमार विश्वकर्मा, संजय रामपाल, अरविंद सिंह, प्रवीण सूखानी, प्रदीप केडिया, अविनाश सेठ, निशा भारद्वाज, राकेश रंजन, अरविंद सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है