चौसा .
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर में मारपीट के वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक आरोपित सुबोधकांत तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी है. वायरल वीडियो में पीटता दिख रहा व्यक्ति चौसा बाजार निवासी राजनारायण वर्मा ने छः नामजद लोगों के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. पीड़ित राज नारायण वर्मा ने बताया कि 15 जनवरी बुधवार की सुबह मैं डोमडेरवा (बहादुरपुर) स्थित अपनी पुस्तैनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहा था. उसी दौरान चौसा बाजार के ही छह व्यक्तियों-दिग्विजय तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, शिवम तिवारी, जनमेजय तिवारी, सुबोधकांत उर्फ चिंटू तिवारी और प्रिंस तिवारी ने लोहे की पाइप और लाठी-डंडे लेकर उन पर हमला कर दिया. राजनारायण ने बताया कि आरोपितों ने उन्हें पहले से दर्ज रंगदारी के केस को वापस लेने का दबाव डाला. विरोध करने पर उन्हें चारों ओर से घेरकर जानलेवा हमला कर जमकर पिटायी की. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. घटना का एक वीडियो ग्रामीणों ने रिकॉर्ड किया, जिसे साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंपा गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है