15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : दुघर्टना से रखनी है दूरी, तो हेलमेट है सबसे जरूरी नारों से गूंंजा शहर

Chhapra News : जनवरी माह को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है. परिवहन विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमलोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

छपरा. जनवरी माह को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है. परिवहन विभाग के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से आमलोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को जागरूकता रथ व रैली निकाली गयी. जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद तो पूरा शहर दुर्घटना से रखनी दूरी है, तो हेलमेट सबसे जरूरी है, दुर्घटना से देर भली जैसे नारे से से गूंज उठा.

यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्त्तव्य

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात के नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्त्तव्य है. इस अयोजन के माध्यम से आमलोगों को यातायात के नियमों के पालन को लेकर जागरूक करना प्राथमिक उद्देश्य है. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात सहित अन्य पदाधिकारी तथा रैली में सहभागी के रूप में स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स एवं अन्य लोग उपस्थित थे.

क्या है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के दौरान, यातायात नियमों के पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. इन पहलों में पोस्टर वितरित करना, सुरक्षा साइनबोर्ड लगाना और सड़क सुरक्षा की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए इंटरैक्टिव सत्र आयोजित करना शामिल है. सड़क सुरक्षा 2025 अभियान के तहत हेलमेट के उपयोग, सीटबेल्ट अनुपालन और संयमित ड्राइविंग को बढ़ावा देना है.

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह आखिर क्यों

सड़क दुर्घटना के तहत में होने वाली दुर्घटनाओं की खतरनाक दर को कम करने के लिए राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह और सप्ताह की शुरुआत की गई. राज्य और जिले में, सड़क दुर्घटनाएँ मृत्यु और चोट का एक प्रमुख कारण हैं, और सड़क सुरक्षा जागरूकता एक महत्वपूर्ण चिंता का विषय बनी हुई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस पहल को ध्यान में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पहला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 में मनाया गया था , जबकि भारत में पहला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 1989 में मनाया गया था ताकि सुरक्षित ड्राइविंग आदतों और सड़क अनुशासन बनाए रखने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें