जहानाबाद.
घोसी-हुलासगंज मार्ग पर देर रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा लूटे गये टेंपो के साथ पुलिस ने कट्टा, कारतूस व मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत महरोगोरैया का रहने वाला भीम यादव का पुत्र पवन कुमार बताया जाता है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि 15 जनवरी की संध्या करीब 8 बजे हुलासगंज थाना क्षेत्र के जयनंदनबिगहा गांव निवासी टेंपो चालक नागेंद्र कुमार द्वारा हुलासगंज थाना को सूचित किया गया कि एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घेर कर टेंपो, मोबाइल व पर्स छीन लिया. घटना की सूचना मिलने पर हुलासगंज पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गयी. छानबीन के दौरान पूरे मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया और आसपास के सीमावर्ती थाने एवं इलाके की पुलिस को जानकारी देते हुए सतर्क किया गया. जांच-पड़ताल के क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि एक अपराधी लूटा हुआ टेंपो लेकर हुलासगंज की ओर गया है जो दो व्यक्ति ड्राइवर को बैठा कर साहोबिगहा की तरफ ले गया है. सूचना मिलने के बाद हुलासगंज सहित आसपास के सीमावर्ती थानों में वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस क्रम में हुलासगंज-इस्लामपुर मार्ग पर तीनों अपराधी लूटे हुए टेंपो का इस्तेमाल करते हुए एक मैजिक वैन को लुटने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में पुलिस वाहन चालक एवं पब्लिक के सहयोग से एक अपराधी पवन को पकड़ा गया. जबकि दो अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस एवं कांड में लूटा हुआ टेंपो के अलावे भागने वाले अपराधी का मोबाइल बरामद किया है. लूटकांड के मामले में पुलिस ने हुलासगंज थाना में दो आपराधिक मामला दर्ज किया है. वहीं फरार हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है. गिरफ्तार अभियुक्त का है आपराधिक इतिहासबताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व से ही कई लूटपाट की घटनाओं में संलिप्त रहा है जिसके खिलाफ इस्लामपुर थाने में दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं पुलिस को पूछताछ के क्रम में यह बात भी सामने आई है कि अपराधी के साथ उसके गांव का एक गिरोह है जो जहानाबाद एवं नालंदा के सीमावर्ती इलाकों में घूम-घूम कर लूटपाट की घटना को अंजाम देता है. एक दिन पूर्व भी अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था जिसकी जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस छिनतई की घटना के शिकार हुए पीड़ित की पहचान करने में जुटे हैं.दो दिनों पूर्व ही जेल से हुआ था रिहाएसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी एक वांछित है जो दो दिनों पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था. फिलहाल उसके गिराेह में कौन-कौन शामिल है, इसकी पहचान की जा रही है एवं फरार हुए अपराधी को भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि आपराधिक गिरोह महरोगोरैया एवं डमरियाबिगहा के बीच कैप्टन कपिलदेव सिंह के खंडहरनुमा घर को अपना ठिकाना बनाये हुए था जहां लूटपाट एवं छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद शरण लेता था.
दो घंटे के अंदर कांड का हुआ खुलासाएसपी ने लूट की घटना के दो घंटे के अंदर कांड का खुलासा होने पर स्थानीय थाने हुलासगंज एवं घोसी पुलिस को धन्यवाद दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि कांड के खुलासे के लिए पुलिस पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं. इधर ग्रामीणों का कहना है कि अपराधी के पकड़े जाने के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. होटल संचालक एवं स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही यह भी कहा है कि घटना के बाद फरार चोर बुलेट मोटरसाइकिल पर इलाके में दो-तीन बार घूमते हुए देखे गये हैं जिसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है