15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : बछवाड़ा में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में हंगामा

Begusarai News : प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में गुरूवार को शोर शराबे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई.

बछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में गुरूवार को शोर शराबे के बीच पंचायत समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता ने किया. बैठक के दौरान बीडीओ अभिषेक राज,सीओ प्रीतम गौतम,बीपीआरओ विश्वनाथ सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, मनरेगा पदाधिकारी सुबोध कुमार,उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार यादव समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.बैठक शुरु होते ही जन-प्रतिनिधियों ने अंचलकर्मी व विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विभिन्न पदाधिकारी के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए सवालों का बौछार कर दिया.

बैठक में राजस्व, शिक्षा, बिजली, पीएचइडी, स्वास्थ्य समेत अन्य मुद्दे छाये रहे

पंसस मिथिलेश कुमार,कमल पासवान,सिकंदर कुमार,समेत मुखिया प्रभात कुमार,संजय दास,उदय कुमार राय ने अंचलाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल कार्यालय में मौजूद राजस्व कर्मी आम लोगों को लुटने में लगे हैं, किसानों को जमीन का दाखिल खारिज करने में बीस से चालीस हजार रुपये नजराना लेकर ही दाखिल खारिज किया जाता है,जो किसान नजराना देने में असमर्थ हैं उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है,जिसका जीता जागता उदाहरण है कि दादुपुर में सिलींग के जमीन का भी नजराना लेकर दाखिल खारिज किया गया जो अवैध है,राजस्वकर्मी आम लोगों से अवैध राशि उगाही कर पदाधिकारी समेत कर्मी आपस में बंदर बांट करते हैं.जनप्रतिनिधि ने आरोप लगाते हुए कहा कि बछवाड़ा रेलवे लाइन समेत एनएच 28 के किनारे व चमथा बांध पर सैकड़ों की संख्या में भूमिहीन अपना झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, लेकिन आज तक उन्हें न तो आवास के लिए भूमि उपलब्ध कराया गया और न ही उन्हें आवास दिया गया. जबकि रेलवे के किनारे बसे भूमिहीनों व बांध समेत अन्य जगहों पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर अपना गुजर बसर कर रहे लोगों को विभाग द्वारा जमीन खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है.विशनपुर में उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए जमीन उपलब्ध कराया गया लेकिन एनओसी व पैमाइश नहीं होने के कारण निर्माण कार्य शुरु नही किया जा सका है.

खेल मैदान के लिए नहीं दिया जा रहा एनओसी

चिरंजीवीपुर में बलान नदी के किनारे गैरमजरूआ जमीन में पावर ग्रीड व आंगनवाड़ी के लिए एनओसी दिया गया लेकिन खेल मैदान के लिए एनओसी नहीं दिया जा रहा है. जिससे खेल मैदान बाधित है.उन्होंने बिजली विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाग अपनी मनमानी कर उपभोक्ताओं को बिजली बिल में गड़बड़ी को ठिक नहीं किया जाता है बल्कि बिजली बिल लिमिट से ज्यादा होने का इंतजार किया जाता है. जनप्रतिनिधियों ने पीएचइडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल की शिकायत करते हुए कहा कि प्रखंड के विभिन्न पंचायत में लाखों रूपये से खर्च कर नल-जल योजना का निर्माण किया गया लेकिन विभागीय पदाधिकारी व संवेदक की लापरवाही से अधिकांश नल-जल योजना निर्माण के बाद चालू नहीं किया गया.

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने का उठाया मुद्दा

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने, व राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के बावजूद राशन कार्ड नहीं बनने का आरोप लगाया. जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन कार्ड बनाने से पूर्व आरटीपीएस काउंटर से जाति,आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए दो सौ रुपये नजराना मांगा जाता है तथा ऑफलाइन आवेदन नहीं लिया जाता है. जो लोग नजराना नहीं देते हैं उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता है. जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं की जाती है.चिरंजीवीपुर पंचायत के गरैय गांव में नव निर्माण उपस्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधा शुरू नहीं किया गया है, जबकि चमथा उपस्वास्थ्य में स्वास्थ्य कर्मी के लापरवाही से एक प्रसुता की मौत मामले में लापरवाही करने वाले कर्मी पर कार्यवाही की मांग करते हुए नलजल के ऑपरेटर को बकाये मानदेय की राशि देने की मांग की गयी.पंचायत समिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने अपना अपना बचाव करते नजर आए. प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायत समिति सदन में लगाए गये सभी आरोप को लिखित सूचीबद्ध करते हुए कार्यवाही करने का अश्वासन दिया. मौके पर मुखिया राकेश कुमार,गीता देवी,पंसस राधा देवी,अमरकांत राय,हरेन्द्र साह,सरस्वती देवी,रंजू देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें