बेगूसराय. 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर बेगूसराय आएंगे. इस दौरान कारगिल भवन में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसको लेकर समाहरणालय परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. दीवार पर पेंटिंग, फेवर ब्लॉक लगाने का काम, रंग-रोग, फूल लगाने का काम किया जा रहा है.
विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे सीएम
वहीं बैठक स्थल कारगिल भवन की साज-सज्जा की जा रही है. मंच, बैठने के स्थान आदि को मोडिफाई किया जा रहा है. डीएम तुषार सिंगला ने संबंधित पदाधिकारी को सभी कार्य समय रहते पूरा करने का निर्देश दिया है. सीएम आगमन को लेकर कई कोषांगों का गठन किया है. सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी बनाये गये हैं. सभी को अलग-अलग काम दिया गया. वहीं दूसरी ओर सीएम जिन भवनों का उदघाटन करेंगे उन भवनाें को एलइडी लाइट से जगमगाया गया है जिसकी सुंदरता देखते ही बन रही है.सीएम के आने को लेकर चौक-चौराहों पर हो रही चर्चा
18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर बेगूसराय आ रहे हैं. इसको लेकर चौक-चौराहों पर लोगों में चर्चा का विषय है. लोगों का मानना है कि इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय जिले को कौन सी बड़ी सौगात देंगे यह देखने वाली बात होगी. वहीं आमलोगों में खुशी का वातावरण है कि मुख्यमंत्री आगमन से सड़कें, बिजली आदि दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है