15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : छात्रवृत्ति व पोशाक राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जाम की सड़क

Begusarai News : गढ़पुरा प्रखंड के हाइस्कूल कुम्हारसों के समीप स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय द्वार के समीप गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के हाइस्कूल कुम्हारसों के समीप स्कूली छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय द्वार के समीप गुरुवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे वर्ग दसवीं के छात्र प्रणव कुमार, हरिहर प्रसाद ठाकुर, अनुराग, विकेश, गौरव, कृष्ण, बेद प्रकाश, संजीत, कन्हैया, संजीव , शिवम, सुधांशु, विक्रम, बृजेश, राहुल, रंजीत, प्रिंस आदि छात्रों ने बताया कि हमलोगों को वर्ष 2023-24 की साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृति की राशि नहीं मिली है, जबकि अन्य विद्यालय के बच्चों को यह राशि मिल चुकी है. इसी से आक्रोशित सैकड़ो के संख्या में छात्र-छात्राओं ने गुरुवार दिन के लगभग साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक गढ़पुरा- बखरी पथ को जाम कर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसों हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी

छात्र-छात्राओं का मांग था कि विद्यालय प्रबंधन के लापरवाही के कारण हमलोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. इस दौरान विद्यालय का मुख्य गेट बंद था. बाद में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कुमारी विज्या नंदनी कार्यालय से बाहर आकर छात्र-छात्राओं की बातों को सुनी एवं उन्होंने कहा कि वर्ग नवम से लेकर ग्यारहवीं तक लगभग एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं का डीबीटी के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन कर दिया गया इस बार बहुत जल्द पोर्टल बंद हो गया. ऑनलाइन करने बाले स्टाप विद्यार्थियों के 75 फ़ीसदी उपस्थित होने वाले ऑप्शन पर एस एवं नो नहीं किया इसी के कारण वर्ष 2023-24 का राशि छात्र-छात्राओं के खाता में नहीं आ सका. उन्होंने बताया कि इसके लिए हम लोगों ने जिला को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया है. वेबसाइट खुलते ही सभी के खाते में राशि आ जायेगा. लेकिन छात्र-छात्रा इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं थे. सभी बच्चे लगातार स्कूल प्रबंधन का विरोध कर रहे थे.

छात्राओं ने पुलिस पर गली देने का लगाया आरोप

घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छात्र-छात्राओं को शांत करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सभी बच्चे हमारी मांगें पूरी हो का नारा लगा रहे थे. इसी बीच बच्चों को शांत करने के दौरान पुलिस पर छात्राओं ने गाली देने का आरोप लगाते हुए पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार से उलझ पड़ी. इस बीच विद्यालय के शिक्षकों को भी बीच बचाव करने आना पड़ा.

छात्र-छात्राओं को आक्रोशित देख पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार ने अपने आप को एक कमरे में कर लिया बंद

छात्र-छात्राओं को आक्रोशित होते देख पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया. बाद में घटना की जानकारी पाकर गढ़पुरा बीडीओ हरिमोहन कुमार, बीइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उच्च विद्यालय कुम्हारसों पहुंचकर खासकर छात्र छात्राओं को समझने का भरपूर प्रयास कर रहे थे लेकिन बच्चे पुलिस पदाधिकारी के गाली देने पर माफी मांगने की बात कह रहे थे. इस बीच पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार को भीड़ से बचाकर थाना भेजा गया. वर्ग दशम की बबली कुमारी, नूतन कुमारी, शोभा कुमारी, बारहवीं की छात्रा अंकिता कुमारी ने बताया कि पुलिस हमलोगों को गाली क्यों दिये. इधर छात्र छात्रों को काफी समझाने के बाद सभी विद्यालय से हटे और मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें