15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल फुटबॉलर की इलाज के दौरान मौत

सदर प्रखंड के किनारी पंचायत अंतर्गत सलेमापुर गांव निवासी फुटबॉलर सुजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी.

जहानाबाद.

सदर प्रखंड के किनारी पंचायत अंतर्गत सलेमापुर गांव निवासी फुटबॉलर सुजीत कुमार की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मालूम हो कि फुटबॉलर सुजीत कुमार किंजर एवं भीटी स्कूल जैसे खेल मैदानों पर खेलने वाले कालेश्वर विंद के तीन पुत्रों में सबसे छोटे पुत्र 24 वर्षीय सुजीत कुमार पहली जनवरी को निजी कार्य से मोटरसाइकिल द्वारा मसौढ़ी प्रखंड क्षेत्र के देवरिया जा रहे थे. रास्ते में भगवानगंज के नजदीक पुल के पास किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें 112 नंबर की पुलिस वाहन द्वारा मसौढ़ी सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. उनकी नाजुक स्थिति देखते हुए रेफर करने के बाद परिजनों ने पटना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया, जहां लगभग एक सप्ताह इलाज कराने के बाद उसकी मौत हो गयी. फुटबॉलर की मौत के बाद मृतक घर पहुंचकर मगध फुटबॉल अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन ने परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की सलाह दी एवं खिलाड़ी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से विनती की. उन्होंने बीपीएल परिवार से आने वाले इस फुटबॉलर की मौत पर परिजनों को सरकारी नियमानुसार आपदा विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता देने की मांग की.

हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूटे 65 हजार : घोसी.

चौपहा फॉल के समीप बुधवार को हथियार के बल पर अपराधियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से 65 हजार रुपये नकद लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को कलेक्शन कर गम्हरपुर गांव से बाइक पर सवार होकर मखदुमपुर जा रहे थे, तभी चौपहा फॉल के समीप पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधी बीच सड़क पर आ गये जिससे मेरे बाइक की गति धीमी में हो गयी, तब अपराधियों ने मेरे बाइक की चाबी ले लिया और कहा कि जो तुम पैसा लिए हुए है, दे दो. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि जब मैं इसका विरोध करते हुए कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, तब अपराधियों ने हाथ में लिए हुए हथियार से मेरी बाइक की डिक्की पर मारा जिससे डिक्की खुल गया और उसमें रखा हुआ बैग ले लिया, जिसमें करीब 65 हजार रुपये रखा हुआ था. जब मैं बैग लेने का विरोध किया तो अपराधियों ने एक हवाई फायरिंग कर दी, जिससे मैं काफी डर गया. फिर अपराधी दक्षिण दिशा की ओर बाइक पर सवार होकर भाग गये. अपराधियों की संख्या तीन बताई जाती है. फिर इसकी सूचना घोसी थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नंबर वाहन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किया. भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें