Jamshedpur news.
डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में नवनिर्मित 750 बेड के अस्पताल को शुक्रवार से फ्लोर वाइज हैंडओवर लेने की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले चरण में कम मरीज वाले स्क्रीन, आई और इएनटी विभाग को शिफ्ट की तैयारी है. गुरुवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. नयी बिल्डिंग में कैसे शिफ्ट किया जा सकता है, उसमें क्या-क्या परेशानी हो सकती है, उसकी तैयारियों का जायजा लिया. एमजीएम मेडिकल कॉलेज में बनी नयी बिल्डिंग में सबसे बड़ी पानी की समस्या है. इस कारण सभी मरीजों को एक साथ शिफ्ट नहीं किया जा सकता है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने अस्पताल का निर्माण कर रही एलएंडटी कंपनी से प्राचार्य व अधीक्षक को फ्लोर वाइज हैंडओवर लेने के लिए कहा है. एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल में 31 जनवरी तक साकची स्थित अस्पताल को वहां शिफ्ट करने की तैयारी है, लेकिन अभी तक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.भवन निर्माण की रफ्तार से लग रहा है कि लगभग दो से तीन माह का समय और लग सकता है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन उन विभागों को पहले शिफ्ट करने की तैयारी में है, जहां कम संख्या में मरीज हैं. अस्पताल प्रबंधन चाह रहा है कि एक साथ पूरे भवन को हैंड ओवर लिया जाये, लेकिन नवनिर्मित अस्पताल के तीन फ्लोर में कुछ न कुछ काम हो रहा है.
अभी एमजीएम अस्पताल के डिमना स्थित भवन के लिए फर्नीचर आना शुरू ही हुआ है. डॉक्टरों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. इससे वहां मरीजों को परेशानी हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है