मोहिउद्दीननगर . थाना क्षेत्र के नवटोल टांडा में गुरुवार की शाम सड़क के किनारे बिजली पोल से टकराकर एक बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई. उसकी पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा गांव के भोला सदा के पुत्र विनोद सदा के रूप में की गई है. उप थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि बाइक सवार अधेड़ मदुदाबाद से घर लौट रहा था. तभी नव टोल टांडा के पास उसकी बाइक बिजली पोल से टकरा गई. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी. जख्मी को पुलिस की सहायता से सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. तदुपरांत पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है