उप सभापति सहित दो दर्जन वार्ड पार्षदों व सभापति ने की थी शिकायत प्रतिनिधि, मोतीपुर नगर परिषद, मोतीपुर में चल रहे गतिरोधों के बीच आरोप-प्रत्यारोपों की शिकायत की जांच के लिए गुरुवार को पदाधिकारियों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मोतीपुर पहुंचा. बताया गया कि यह जांच नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव और डीएम के संयुक्त निर्देश पर की गयी है़ जांच टीम ने सभापति, वार्ड पार्षदों तथा उप सभापति से आरोपों के बाबत बात की. हालांकि जांच के दौरान इओ दिनेश दयाल लाल बीमारी के कारण अनुपस्थित थे. बताया जा रहा है कि सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी पर नियमों के विपरीत जाकर विकास कार्यों को बाधित करने की शिकायत की थी. वहीं उप सभापति सहित करीब 22 वार्ड पार्षदों ने सभापति पर वार्ड पार्षदों की अनदेखी और नगर परिषद के कार्य में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. जांच टीम के आने के बाद नगर परिषद कार्यालय और उसके आसपास गहमागहमी का माहौल रहा. हालांकि जांच टीम ने बंद कमरे में अपनी जांच की और जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कहकर चली गयी. टीम में एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, एक्सक्यूटिव एलियो शामिल थे. इस संबंध में एडीएम श्री भगत ने कुछ बोलने से यह कहते हुए इंकार किया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है