14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga News: चार सूत्री मांगों को लेकर बेमियादी हड़ताल पर गये न्यायालयकर्मी, कामकाज प्रभावित

Darbhanga News:गुरुवार से स्थानीय व्यवहार न्यायालय के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

Darbhanga News: बेनीपुर. राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर गुरुवार से स्थानीय व्यवहार न्यायालय के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इस कारण न्यायालय का कामकाज बाधित रहा. जानकारी देते हुए न्यायालय कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष राजकमल झा ने बताया कि संघ के आह्वान पर कर्मचारी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. मांगे पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा. कर्मचारियों की मुख्य मांग में वेतन विसंगति दूर करने, तृतीय एवं चतुर्थ कर्मियों को प्रोन्नत देने, शत-प्रतिशत अनुकंपा लागू करने तथा विशेष न्यायिक कैलेंडर लागू करना शामिल है. मांगों को लेकर कर्मियों ने तख्ती लगाकर न्यायालय कार्यालय में दिनभर धरना दिया.

मांगों के समर्थन में हड़ताली कोर्टकर्मियों ने की नारेबाजी

बिरौल व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर चार सूत्री मांगों के समर्थन में न्यायालय के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. व्यवहार न्यायालय परिसर में धरना पर बैठे सभी कर्मचारियों ने व्यवहार न्यायालय के सभी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति, वेतन विसंगतियों को यथाशीघ्र दूर करने, शत-प्रतिशत अनुकंपा पर बहाली तथा विशेष न्यायिक कैलेंडर लागू करने की मांग कर रहे थे. कर्मचारियों ने अपने हाथों में तख्ती पर लिखे चार सूत्री मांगों के समर्थन नारेबाजी कर रहे थे. नेतृत्व संघ के उपाध्यक्ष उमेश मिश्र कर रहे थे. मालूम हो कि व्यवहार न्यायालय के 21 कर्मी हड़ताल पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें