Darbhanga News: दरभंगा. एडीजी सुधांशु कुमार को दरभंगा का नोडल पुलिस अधिकारी की जिम्मेवारी दी गयी है. नोडल पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी नयी पारी में सुधांशु कुमार सप्ताह में दो दिन यहां आकर थाना से लेकर जिला स्तर तक की पुलिसिंग का निरीक्षण करेंगे. वे अपराध दर अपराध वाले थानों का निरीक्षण, टॉप टेन अपराधियों के सूची की जांच व लंबित मामलों की स्थिति आदि का आकलन कर प्रदेश कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे. सुधांशु कुमार की दरभंगा में यह तीसरी पारी होगी. इससे पूर्व वे यहां एसपी व डीआइजी रह चुके हैं. उनकी छवि काफी तेजतर्रार पुलिस अफसर की रही है. जनता को उनसे अपराध के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है.
अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस महकता एक्शन मोड में
बता दें कि अपराध पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस महकता एक्शन मोड में है. पुलिस प्रशासन की ओर से कई कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय ने सीनियर अधिकारियों को जिले के नोडल व प्रभारी पुलिस अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है. एडीजी, आइजी व डीआइजी स्तर के पुलिस अधिकारी जिलों के नोडल पुलिस अधिकारी बनाये गये हैं. इस तरह की व्यवस्था बिहार में पहली बार लागू की गयी है. प्रभारी जिला पुलिस अधिकारी सप्ताह में दो दिन बुधवार व गुरुवार को जिले का दौरा करेंगे व वहां की स्थिति की रिपोर्ट माह में डीजीपी को देंगे. एडीजी को नोडल पुलिस अधिकारी के रूप में जिले के अपराध, केस व अन्य तरह के मामलों की समीक्षा और उसकी निगरानी के जिम्मेदारी सौंपी गयी है. निरीक्षण के क्रम में सुबह-शाम की गश्ती, अधिकारियों की जिम्मेदारी का निरीक्षण, महिलाओं से संबंधित व जिले के सनसनीखेज मामलों की जांच और उसका खुलासा, स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने समेत 15 बिन्दुओं पर समीक्षा कर एडीजी सुधांशु कुमार को प्रत्येक माह डीजीपी को रिपोर्ट करनी है.
एसपी के कार्यकाल में किया था कई बड़े मामलों का उद्भेदनदरभंगा में अपने एसपी के कार्यकाल में सुधांशु कुमार ने कई बड़े मामले का उद्भेदन किया था. कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल पिकेट से हथियार लूटकांड का सफल उद्भदेन किया. लूटी गयी पुलिस की एसएलआर, रायफल आदि की बरामदगी बहेड़ी थाना क्षेत्र से की थी. उनके कार्यकाल में ही दियारा क्षेत्र के कुख्यात कारी पासवान का एनकाउंटर हुआ था. जिले में सक्रिय माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है