14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकाये की मांग को लेकर मोटिया मजदूरों ने दिया धरना

धरना में मांडर, चान्हो, बुढ़मू, बेड़ो, इटकी व खलारी के मजदूर शामिल

प्रतिनिधि, मांडर. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को न्यूनतम मजदूरी व बकाये की मांग को लेकर विभिन्न प्रखंडों के एसएफसी गोदाम में कार्यरत मोटिया मजदूरों ने धरना दिया. धरना पर बैठे मजदूरों का कहना था कि रांची जिला के हथालन व परिवहन अभिकर्ता ने उन्हें प्रखंडों में खाद्यान्न की अनलोडिंग में झारखंड खाद्य निगम से निर्धारित मानक न्यूनतम मजदूरी व बकाये का भुगतान नहीं कर रहा है. उन्होंने परिवहन अभिकर्ता से 8:30 रुपये की दर से निर्धारित मजदूरी व बकाये की भुगतान कराने की मांग को लेकर रांची के उपायुक्त, श्रम अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व मांडर के विधायक को भी ज्ञापन दिया है. मजदूरों ने मांग पूरी नहीं होने पर परिवहन अभिकर्ता द्वारा भेजे जानेवाले वाहन से खाद्यान्न की अनलोडिंग बंद करने का निर्णय लिया है. जिसकी सारी जिम्मेवारी अभिकर्ता की होगी. धरना में सद्दाम अंसारी, जहरुद्दीन अंसारी, तजमुल अंसारी, आलम अंसारी, मोइन अंसारी, शमशेर अंसारी, जमशेद अंसारी, राजेन्द्र कुमार, जंटू मुंडा सहित मांडर, चान्हो, बुढ़मू, बेड़ो, इटकी व खलारी के मोटिया मजदूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें