प्रतिनिधि, नामकुम: टुसू मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन रामपुर के जरेया स्कूल मैदान में हुआ. मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा झारखंड को बचाना है तो हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति, परंपरा को बचाना होगा. इनका संरक्षण होगा, तभी हमारा अस्तित्व सुरक्षित रहेगा. हमें बाहर से आनेवालों की नहीं, बल्कि उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति, परंपरा व वेशभूषा को सिखाना है. हमें अपनी सभ्यता व संस्कृति पर गर्व करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि नामकुम प्रखंड से तीन विधानसभा के विधायक हैं. कहा टुसू भाईचारा, खुशियां बांटने व एकजुटता का पर्व है. खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि संस्कृति से जुड़ा पर्व है. अतिथियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता रांची टाइगर, उपविजेता दीपक ब्रदर्स, तृतीय बीएमसी एफसी, चतुर्थ बीटीसी एफसी को क्रमश डेढ़ लाख, एक लाख, 50 हजार वहीं आकर्षक टुसू चौड़ल के लिए अनगड़ा, पांचा व बुंडू बेड़ा की टीम को क्रमशः सात हजार, पांच हजार व चार हजार नकद देकर पुरस्कृत किया. रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर मुखिया सरस्वती देवी, महादेव मुंडा, पसंस कल्याण लिंडा, मुखिया जीता कच्छप, नान्हे कच्छप, गुरुसाय मुंडा, विकास मुंडा, सुनुराम मुंडा, सिलाश टूटी, उत्तम गोप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है