मैरवा. जहरीला सांप रसेल वाइपर बभनौली में निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. घंटों बीत जाने के बाद वन विभाग के कर्मी वहां नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. अमेरिका और अफ्रीका में पाये जानेवाले रसेल वाइपर सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि गोविंद गुप्ता की झोंपड़ी में सफाई के दौरान सांप देखा गया. स्थानीय दवा विक्रेता ओम किशोर जायसवाल ने बताया कि रसेल वाइपर सांप सुस्त होता है, लेकिन खतरा महसूस होने पर उछल कर काटता है. इसके काटने से कुछ ही देर में मौत हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है