गया. बोधगया के सांस्कृतिक कन्वेंशन हॉल कार्यकर्ता दर्शन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने लुम्बिनी होटल में सैकड़ों महिलाओं के साथ संवाद किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं में जो शक्ति है, उसे सृष्टि की कोई भी शक्ति डिगा नहीं सकती है. यहां मौजूद माताएं एवं बहनें अपने घर व गांव-टोलों में ऐसा माहौल पैदा कर दें, जिसने आनेवाले विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट वर्तमान में मौजूद डबल इंजन की सरकार के विरुद्ध पड़े और फिर ऐसी सरकार बनेगी, जो महिलाओं के मान-सम्मान के लिए काम करेंगी. उनकी सरकार आयेगी तो मईया-बहन योजना का शुभारंभ करेंगे. किसी भी माता व बहन को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उनके खाते में प्रतिमाह रुपया पहुंच जायेगा, जिससे वह अपना जीविकोपार्जन सहित अपनी जरूरतों की चीजों को पूरा कर सकेंगी. इस मौके पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव की पत्नी सह गुरुआ प्रखंड प्रमुख नीलम कुमारी यादुवेंदु ने तेजस्वी यादव को बुद्ध चिह्न देकर सम्मानित किया. वहीं, महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यकर्ता संवाद सह दर्शन कार्यक्रम को तेजस्वी यादव के साथ-साथ राज्य सभा सदस्य संजय यादव ने भी संबोधित किया और अपनी पार्टी को मजबूत करने संबंधित टिप्स दिये. तेजस्वी यादव ने कहा कि वार्ड लेकर बूथ स्तर तक राजद को मजबूत करना है और वर्तमान में मौजूद डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकना है. इस कन्वेंशन सेंटर से ऐसा संकल्प लेकर जाये और एक-एक वोटर की तलाश करें. उसे क्या दिक्कत आ रही है, उनकी समस्याओं को सुने और अपने स्तर से उसका निदान करें. इस कार्यक्रम में जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत, गुरुआ विधायक विनय कुमार, मखदुमपुर के विधायक सतीश दास, पूर्व विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, विधायक मंजू अग्रवाल, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह, प्रमंडल प्रभारी संजय कुमार यादव, गया जिला के प्रभारी विधान परिषद उर्मिला ठाकुर, टिकारी संगठन जिला के प्रभारी देवकिशन ठाकुर, जिला अध्यक्ष मुर्शीद आलम उर्फ निजाम भाई, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव, टिकारी संगठन अध्यक्ष सुभाष यादव, अशोक आजाद, जय सिंह चंद्रवंशी, इंजीनियर सोमेश चंद्र सिंह, राजेश कुमार, जुगनू यादव, विनय कुशवाहा, अजय दांगी, उज्जैर अहमद खान, मोहम्मद असीर, पूर्व विधायक शिववचन यादव, पूर्व विधायक विनोद कुमार यादुवेंदु, रश्मि सिंह, मधु देवी, किरण देवी, सभी पंचायत अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी उपस्थित हुए.
नेता प्रतिपक्ष पहुंचे बथानी, कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
नीमचक बथानी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम को अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव के बथानी बाजार स्थित आवास पर पहुंचे. उनके पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का भीड़ उमड पड़ी. कार्यकर्ताओं ने बुके देखकर और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कुछ देर के लिए बथानी रुके और फिर पटना के लिए प्रस्थान कर गये. बथानी बथानी पहुंचने के क्रम में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर रोककर उनका भव्य स्वागत किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ जहानाबाद सांसद डॉ सुरेंद्र यादव, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है