गया. गांधी मैदान में 10 दिवसीय संयुक्त राज्यस्तरीय पीएमइजीपी व विपणन प्रदर्शनी खादी और ग्रामोद्योग महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. इस मौके पर मौजूद केंद्रीय मंत्री जीतनरात मांझी, जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा व पर्यावरण सह सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार व खादी व ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य (पूर्वी क्षेत्र) मनोज सिंह ने दीप जला कर व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. मगही भाषा में समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि देश भर में खादी की गुणवत्तापूर्ण कच्चा माल तैयार करने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा हाजीपुर में एक संयंत्र संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में उक्त केंद्रीय पूनी संयंत्र की उत्पादन क्षमता 27500 किलो है. उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए आधुनिकीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इससे पूर्वी भारत के समस्त राज्यों सहित अन्य राज्यों को और अधिक मात्रा में विभिन्न प्रकार के कच्चा माल उपलब्ध कराया जा सकेगा. साथ ही बिहार राज्य की रेशम खादी संस्थाओं को कच्चा माल जैसे कोकून की समस्या वर्षों से आ रही थी, जिसका हल करते हुए पूनी संयंत्र, हाजीपुर में कोकून बैंक की स्थापना कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक रहा तो मई-जून में गया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयेंगे और गया व बोधगया और आसपास खोले जानेवाले टेक्नोलॉजी सहित अन्य सेंटरों का उद्घाटन करेंगे.
बोधगया में शुरू होगा खादी अनुभव केंद्रकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोधगया में खादी अनुभव केंद्र ( खादी एक्सीपेरेंसियल सेंटर) सह खादी ग्रामोद्योग भवन प्रारंभ किया जाना है, जिसके लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन से बोधगया में भूमि व स्थान आवंटन हेतु खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से पत्र भेजा गया है. स्थान आवंटन के उपरांत खादी अनुभव केंद्र के माध्यम से खादी उत्पादों के निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया का सजीव दर्शन किया जा सकेगा. साथ ही यदि कोई भ्रमणकर्ता द्वारा कताई, बुनाई, सिलाई, कढ़ाई, पेंटिंग इत्यादि स्वयं से करके उसका अनुभव भी लिया जा सकेगा.प्रशिक्षण केंद्र का का हो रहा आधुनिकीकरण
केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य कार्यालय, पटना के परिसर में डॉ राजेंद्र प्रसाद बहु-उद्योगीय प्रशिक्षण केंद्र भी संचालित है, जिसका दशकों पुरानी भवन की जीर्ण-शीर्ण हालत का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है. नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के उपरांत पूर्व में संचालित प्रशिक्षण क्षमता एवं पाठ्यक्रमों में वृद्धि होगी और राज्य के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ केवीआइसी की योजनाओं से वित्त प्राप्त कर एक छत के नीचे अधिकाधिक रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा.बिहार के 12 जिलों में कार्यरत नहीं हैं खादी संस्थाएं
केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने कहा कि वर्तमान में बिहार राज्य के अंतर्गत 101 खादी संस्थाएं सक्रिय रूप से सूती, रेशमी, ऊनी तथा पॉली खादी वस्त्रों का उत्पादन एवं विपणन कर रहीं हैं. इन खादी संस्थाओं द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 11256.57 लाख रुपये का खादी वस्त्र का विक्रय किया गया था जबकि इस वर्ष दिसंबर माह तक 7654.62 लाख रुपये का विक्रय किया जा चुका है. सर्वाधिक नई खादी संस्थाएं खोलवाई जा रही है. बिहार राज्य के जिन 12 जिलों में खादी संस्थाएं कार्यरत नहीं हैं, वहां भी शीघ्र ही खादी संस्थाएं खोलवाये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.जिला प्रभारी व सहकारिता मंत्री ने भी किया संबोधित
उद्घाटन समारोह में मंच पर आसीन बिहार सरकार के मंत्री नीतीश मिश्रा, पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों के उत्पादन, बिक्री व प्रचार-प्रसार हेतु की जा रही प्रयासों की सराहना की.खादी व ग्रामोद्योग आयोग के सदस्य ने रखीं बातें
खादी व ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के सदस्य (पूर्वी क्षेत्र) मनोज सिंह ने अपने संबोधन भाषण में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा संचालित किये जा रहे योजनाओं की जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के महात्वाकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के माध्यम से बेरोजगार युवक एवं युवतियां खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से स्वयं के रोजगार स्थापित कर सकते हैं.
कई राज्यों से आये लोगों ने लगाया है स्टॉल
खादी और ग्रामोद्योग महोत्सव-2024-25 में बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के कई राज्यों से आये हुए पीएमईजीपी इकाई तथा खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादित सूती, रेशमी एवं ऊनी उत्पादों के साथ अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन सह बिक्री का कार्य किया जा रहा है. प्रदर्शनी में सिल्क, सूती एवं ऊनी उत्पाद जैसे कटिया, मुंगा, मलवरी, तसर, पेपर सिल्क के साड़ी, समीज सलवार, कुर्ता-पैजामा, शर्ट व बंडी, धोती-कुर्ता, गमछा, रूमाल, खादी मास्क इत्यादि के साथ-साथ ग्रामोद्योगी वस्तुयें जैसे शहद, सरसो तेल, साबुन, सत्तु बेसन, पापड़, अनेको प्रकार के आचार, मुरब्बा, जैम जेली, इत्यादि की प्रदर्शन एवं बिक्री किया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष विजय मांझी, पश्चिमी जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, लोजपा आर जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू नेता डॉ जितेंद्र दास, जहागीर आलम, विनोद प्रसाद, सतीश पटेल, हम नेता नीतीश दांगी, अरविंद कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.मुख्यमंत्री का फोटो नहीं होने पर जतायी आपत्ति
आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक भी फोटो नहीं लगाये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जतायी. जदयू प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, जदयू नेता नरेश कुमार सहित अन्य नेताओं ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है और इसमें बिहार सरकार के मंत्री भी शामिल हुए. लेकिन, विकास पुरुष नीतीश कुमार का एक भी फोटो नहीं होना, गलत बात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है