White House Attack: अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को वाइट हाउस पर हमला करने की कोशिश के आरोप में आठ साल की सजा सुनाई गई है. गुरुवार को अमेरिकी अदालत ने साईं वर्षित कंडुला को दोषी ठहराया. 22 मई 2023 को 20 वर्षीय साईं ने वाइट हाउस पर हमला करने का प्रयास किया था. अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि कंडुला का उद्देश्य लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना था ताकि उसकी जगह नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही शासन की स्थापना की जा सके.
इसे भी पढ़ें: प्रेम में डूबे नाग-नागिन पर लड़के ने लगा दी छलांग, देखें वीडियो
कंडुला ने बाद में जानबूझकर अमेरिकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़फोड़ करने का जुर्म कबूल कर लिया. वह एक वैध स्थायी निवासी है और ‘ग्रीन कार्ड’ धारक भी है. अदालती दस्तावेजों के अनुसार, कंडुला 22 मई 2023 की दोपहर को सेंट लुईस, मिसौरी से वॉशिंगटन के लिए रवाना हुआ और शाम करीब 5:20 बजे डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. इसके बाद, उसने शाम 6:30 बजे एक ट्रक किराए पर लिया और अपने हमले को अंजाम देने की योजना बनाई.
इसे भी पढ़ें: इजरायल हमास के बीच क्या हुआ समझौता?
रात करीब 9 बजे, कंडुला ने वॉशिंगटन में एच स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट और 16 वीं स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट के चौराहे पर अपने ट्रक से वाइट हाउस और राष्ट्रपति पार्क की सुरक्षा करने वाले बैरिकेड्स को टक्कर मारी. उसने ट्रक को फुटपाथ पर चढ़ा दिया, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. घटना के बाद, कंडुला ट्रक से बाहर निकला और अपने बैग से नाजी झंडा निकालकर लहराने लगा. अमेरिकी पार्क पुलिस और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने कंडुला को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल से कम है मनीष सिसोदिया की संपत्ति?