14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kabhi Khushi Kabhie Gham का कृष अब हो गया है इतना हैंडसम, ऑनस्क्रीन मां काजोल को देखते ही किया ये काम, VIDEO

फिल्म कभी खुशी कभी गम का कृष आपको याद है? फिल्म में कृष के किरदार में जिबरान खान नजर आए थे. उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काजोल के साथ दिख रहे हैं.

शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म कभी खुशी कभी गम में कृषि का रोल एक्टर जिबरान खान ने निभाया था. जिबरान, शाहरुख और काजोल के बेटे बने थे. फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. अब इतने सालों बार जिबरान और काजोल एक बार फिर से मिले. विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में फिल्म आजाद के प्रीमियर में जिबरान पहुंचे थे. उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और ब्लैक लेदर जैकेट पहना था. प्रीमियर में जिबरान ने जैसे ही काजोल को आते देखा वह उनकी ओर दौड़ कर गए. दोनों ने एक-दूसरे को हग किया और थोड़ी देर बातचीत भी किया. दोनों को ऐसे बात करता देख यूजर्स खूब सारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ये बंदा हैंडसम है. एक यूजर ने लिखा, वह ऐसे दौड़ा जैसे एक बेटा अपनी मां को देखकर दौड़ता है. एक यूजर ने लिखा, यह बहुत प्यारा है. वह कभी खुशी कभी गम में में उसके पास ऐसे दौड़कर जाती थी. यह किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा है. एक यूजर ने लिखा, जिबरान और काजोल मैम, ये है स्क्रीन पर मां बेटे की जोड़ी.

यह भी पढ़ेंTGIKS: जब तनुजा के पास आया खतरनाक कॉल, किसी ने कहा- आपकी बेटी काजोल की प्लेन क्रैश में…

यह भी पढ़ेंKajol: पैपराजी के साथ रुड होने पर काजोल ने तोड़ी चुप्पी, कहा ‘मुझे गुस्सा आता…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें