The Diplomat: जॉन अब्राहम के फैंस के लिए खुशखबरी. एक्टर साल 2024 में आई ‘वेदा’ के बाद अपनी अगली फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं. जॉन की आने वाली इस पावर-पैक एक्शन फिल्म का टाइटल ‘द डिप्लोमैट’ है, जिसकी अन्नोउंसमेंट कुछ साल पहले प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के सहयोग से की गई थी. अब इस फिल्म के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट से पर्दा उठ चूका है. इसमें जॉन अब्राहम फुल ऑन फॉर्मल लुक में नजर आए हैं. ऐसे में आइए इस फिल्म के बारे में सभी अपडेट्स आपको बताते हैं.
यहां देखें फिल्म का फर्स्ट लुक-
‘द डिप्लोमैट’ की रिलीज डेट
जॉन अब्राहम ने अपनी नई फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का पोस्टर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, “साहस और कूटनीति की इस कहानी को जीवंत करने के लिए सम्मानित.” जॉन की यह फिल्म पॉवर और देशप्रेम की एक दमदार कहानी को पेश करती है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम एक उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी के किरदार में हैं. यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
पहले इस दिन होने वाली थी रिलीज
जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ पहले 11 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, बाद में खबर आई कि इसके रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब इसकी अन्नोउंसमेंट ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. इस फिल्म का निर्माण जॉन अब्राहम, भूषण कुमार, समीर दीक्षित, अश्विन, राजेश बहल, विपुल शाह और कृष्णन कुमार मिलकर किया है. वहीं, निर्देशन शिवम नायर ने किया है, जो ‘नाम शबाना’ और ‘मुखबिर’ जैसी फिल्म और वेब सीरीज के लिए जाने जाते हैं.