Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र नामक एक ग्रंथ लिखा है, जिसकी पहचान आज चाणक्य नीति के नाम से होती है. इस ग्रंथ में चाणक्य ने धर्म, राजनीति, अर्थशास्त्र, नीति और समाजशास्त्र से जैसे जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण विचार दिए हैं. ये नीतियां इंसान को न्यायपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से जीने के लिए प्रेरित करती हैं. चाणक्य नीति में न सिर्फ पुरुष बल्कि स्त्रियों के गुणों और अवगुणों को बराबर बताया गया है. आचार्य चाणक्य ने सामाजिक संबंधों के साथ निजी संबंधों को लेकर कई बातें बताई हैं, जिनमें पति और पत्नी के उम्र के बीच अंतर की भी बात शामिल हैं. वे कहते हैं कि पति और पत्नी के उम्र के बीच ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए, क्योंकि पति और पत्नी का संबंध शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी काफी जरूरी होता है. अगर दोनों के बीच उम्र में ज्यादा अंतर होगा तो भविष्य में कई परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: इंसान की ये आदतें बताती हैं उसका स्वभाव, आप भी जानें
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: दोस्त बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी बर्बाद
- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर पति और पत्नी के उम्र के बीच ज्यादा अंतर होता है, तो वैवाहिक जीवन खुशहाली से नहीं बीतता है. जिस व्यक्ति की शादी कम उम्र वाली लड़की से हो जाती है, उनकी शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाती है. बहुत जल्द बंधन के टूटने की नौबत आ जाती है.
- आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर पति और पत्नी के बीच उम्र का फासला ज्यादा होता है, तो पति और पत्नी की मानसिकता में बहुत ज्यादा अंतर होता है. वहीं दोनों की अलग मानसिकता रिश्ते को मजबूत बनाने की बजाय कमजोर करती है.
- आचार्य चाणक्य के अनुसार, पति और पत्नी की उम्र के बीच ज्यादा अंतर न हो, तो एक-दूसरे को ज्यादा अच्छे से समझते हैं. साथ ही शादीशुदा जिंदगी में आने वाले सुख-दुख को आसानी से संभाल लेते हैं.
पति-पत्नी के उम्र के बीच सिर्फ इतना हो अंतर
आचार्य चाणक्य के मुताबिक, पति और पत्नी के उम्र में अंतर सिर्फ 3-5 साल के बीच होना चाहिए. ऐसा होने पर दोनों की मानसिकता में ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: मुश्किल हालात में छोड़कर चले जाते हैं ऐसे लोग, जीवन भर नहीं रहते साथ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.