Stock Market: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से पूंजी निकासी (बिकवाली) किए जाने और डोनाल्ड ट्रंप के शपथग्रहण से पहले वैश्विक अनिश्चितता के बीच शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 423.49 अंक या 0.55% गिरकर 76,619.33 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 108.60 अंक 0.47% टूटकर 23,203.20 अंक पर बंद हुआ.
तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद टूटा इन्फोसिस का शेयर
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स के 15 शेयर गिरकर और 15 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. एनएसई में 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी के 21 शेयर लाल निशान और 29 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार के इन दोनों प्रमुख सूचकांकों में इन्फोसिस के शेयर को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीएसई सेंसेक्स में इसका शेयर 5.77% टूटकर 1815.10 रुपये प्रति शेयर और निफ्टी में 5.75% गिरकर 1817.50 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. हालांकि, बीएसई में जोमैटो का शेयर 2.79% उछलकर 248.75 रुपये प्रति शेयर और एनएसई में बीपीसीएल का शेयर 2.68% की बढ़त के साथ 274.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
इसे भी पढ़ें: Passport Renew करना अब हुआ आसान, खत्म हुई वैलिडिटी तो अपनाएं ये तरीका
एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जापान के निक्केई 225 और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त देखी गई. यूरोपीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख बना है. अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.37% उछलकर 81.54 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की बिगड़ी तबीयत, जमशेदपुर के TMH में भर्ती
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.