चंदवा. लायंस क्लब चंदवा, रोरिंग की पहल पर प्रखंड के 26 मोतियाबिंद मरीजों का सफल ऑपरेशन रांची के कोकर स्थित निरामया अस्पताल में हुआ. डॉ राहुल सिंह की देखरेख में मरीजों का सफल ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण किया गया. ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण के बाद शुक्रवार की दोपहर संस्था की ओर से सभी मरीजों को चंदवा पहुंचाया गया. क्लब के सदस्यों ने उन्हें फल देकर घर रवाना किया. क्लब के निर्मल कुमार भारती ने बताया कि 15 जनवरी को चंदवा स्थित साईं नर्सिंग होम परिसर में निःशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 30 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये थे. वाहन से 26 मरीजों को निरामया अस्पताल ले जाया गया, जहां निःशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया. वहीं उन्हें चश्मा भी दिये गये. क्लब की सचिव सुनीता अग्रवाल व रतनलाल अग्रवाल ने निर्मल भारती को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. शिविर को सफल बनाने में क्लब के संदीप कानोडिया, गणेश अग्रवाल, बिपिन अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, प्रवीण दुबे, महेंद्र अग्रवाल, विजय कुमार व रामकृष्ण मिशन आश्रम का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है