12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले ने दिया धरना

अखिल भारतीय किसान महासभा

पूर्णिया. किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा ने शुक्रवार को थाना चौक पर धरना दिया. इस मौके पर धरना को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव अविनाश पासवान ने कहा कि कॉरपोरेट के पक्ष में आज पूरे बिहार में किसानों के हाथ से खेती छीनी जा रही है. सरकारी सुविधाओं से वंचित कर खेती को घाटे का कार्य बनाया गया. फिर कानून के सहारे हमारी खेती-फसल पर कॉरपोरेट का कब्जा दिलाना चाहती है. पुन: केद्र सरकार ने एक नये प्रस्ताव कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति (एनपीएफएएम) के जरिये तीनों कृषि कानूनों को चोर दरवाजे (राज्यों के माध्यम से) लागू कराने की कोशिश की जा रही है. माले नेता ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए राज्य सरकार से इसे केंद्र सरकार को वापस करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, खाद्य सुरक्षा, संपूर्ण कर्ज माफी करने, कृषि मंडियों की पुनर्बहाली करने, सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली और सिंचाई का स्थायी प्रबंध की मांग लगातार करते आ रही है. इधर तेजी से सरकारी और गैर सरकारी भूमि को विकास योजनाओं के नाम पर कृषि भूमि का लूट (2013 के कानून के मुताबिक) बिना समुचित मुआवजा के जारी है. पूर्व में विकास योजनाओं की बलिवेदी पर लाख एकड़ भूमि नष्ट कर दिया गये है और नये प्रस्तावित योजनाओं में बिहार भूमिहीनों को सिकमी, लाल कार्ड व भूदान की जमीन से बेदखल कर भूमि बैंक बना कर कॉरपोरेट घरानों को दिया जा रहा है. उन्होने बेदखली पर अविलंब रोक लगाने और बटाईदार किसानों को सरकारी लाभ दिये जाने की मांग की है. धरना पर मुख्य रूप से को खिल भारतीय किसान महासभा के अ्ध्यक्ष इस्लामउद्दीन , सचिव अविनाश पासवान, प्रेमलाल दास, राजकुमार यादव, श्यामलाल विश्वास, कृत्याननद ऋषि आदि ने भाग लिया् बाद में एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी को मांगपत्र सौंपा. फोटो. 17 पूर्णिया 2- थाना चौक पर धरना देते पार्टी के नेता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें