12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैम्पस में धान बेचनेवाले किसानों को नहीं मिल रही द्वितीय किश्त की राशि

प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में 15 लैम्पस में धान की खरीदारी की जा रही है. जिले में अब तक 370 किसानों से लगभग 16436.32 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी

प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में 15 लैम्पस में धान की खरीदारी की जा रही है. जिले में अब तक 370 किसानों से लगभग 16436.32 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है. लेकिन किसानों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम राशि का पूरा भुगतान नहीं हो सका है. धान की बिक्री करनेवाले किसानों को सिर्फ 288 किसानों को पहली किश्त की राशि का भुगतान किया गया है. वहीं अब तक एक भी किसान को द्वितीय किस्त और बोनस की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार सात केंद्र से मिलर द्वारा धान का उठाव भी हो चुका है. जबकि कहा गया है कि लैम्पस से धान का उठाव होने के 48 घंटे में किसानों को द्वितीय किस्त और बोनस की राशि का भुगतान किया जाना है. तुरंत राशि का भुगतान नहीं होने के कारण किसान लैम्पस में धान की बिक्री करने से बच रहे हैं. इसका फायदा बिचौलिये उठा रहे हैं. जिले के हाट-बाजार और अन्य स्थान पर बिचौलिये किसानों से औने-पौने दाम में धान की खरीदारी कर रहे हैं. तुरंत पैसे की भुगतान होने के कारण किसान भी उन्हीं के पास धान की बिक्री कर रहे हैं. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी भीम उरांव ने कहा कि सरकार से राशि का आवंटन प्राप्त हो चुका है. जल्द ही किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें