रांची, संजीव सिंह : नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिएशन काउंसिल (नैक) ने रांची विश्वविद्यालय (एआइएसएचइ कोड यू-0209) व एके सिंह कॉलेज जपला (एआइएसएचइ कोड सी-42771) सहित देश भर के 19 संस्थानों के ग्रेडिंग रिजल्ट को स्थगित (KEPT IN ABEYANCE) रख दिया है. नैक की 230वीं स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
रांची विवि के परफॉर्मेंस को सराहा गया
बैठक में रांची विवि के परफॉर्मेंस को सराहा गया, लेकिन टीम में शामिल एक सदस्य को लेकर उठे विवाद के कारण ग्रेडिंग रिजल्ट को स्थगित रख दिया गया. नैक टीम पांच से सात दिसंबर 2024 तक रांची विवि की दौरा कर अपनी रिपोर्ट स्टैडिंग कमेटी को सौंप चुकी है. फिलहाल नैक प्रशासन ने टीम में शामिल एक सदस्य प्रो अनिल कुमार महापात्रा से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है.
रांची विश्व विद्यालय से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
क्या है नियम
बताया जाता है कि नियमानुसार टीम में शामिल सदस्य को लिखित रूप से जानकारी देनी होती है कि दौरा करने जा रहे संस्थान से उनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पिछले तीन वर्ष से कोई संबंध नहीं रहा है. लेकिन प्रो महापात्रा ने रांची विवि के एक शोधार्थी की पीएचडी परीक्षा में बाह्य परीक्षक के रूप में शामिल रहने की बात सामने आयी है. प्रो महापात्रा ने उक्त जानकारी नैक को नहीं दी थी. प्रो महापात्रा के जवाब के बाद अब नैक द्वारा रांची विवि के ग्रेडिंग के संबंध में अंतिम फैसला लेने की संभावना है.
बोकारो स्टील सिटी व गोड्डा महिला कॉलेज को मिला सी ग्रेड
नैक की स्टैंडिंग कमेटी ने झारखंड के कई कॉलेजों का ग्रेडिंग रिजल्ट जारी किया है. इसके तहत बोकारो स्टील सिटी कॉलेज को सी ग्रेड (1.80 सीजीपीए) दिया गया है. वहीं महिला कॉलेज गोड्डा को भी सी ग्रेड (1.91 सीजीपीए) दिया है. जबकि बीएन साहा डीएवी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह को बी प्लस ग्रेड (2.52 सीजीपीए), स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एडुकेशन घाटशिला को बी ग्रेड (2.16 सीजीपीए) तथा शमशुल हक मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद को बी प्लस ग्रेड (2.57 सीजीपीए) दिया गया है.