12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL ने खत्म कर दी 84 दिन के लिए टेंशन, लॉन्च किया फ्री कॉलिंग और डेटा वाला सस्ता प्लान

BSNL Rs 628 Plan: इस प्लान की खास बात यह है कि इसके जरिये सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लॉन्ग टर्म यूजर्स काे साधने की कोशिश की है. बीएसएनएल अपने यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ फ्री म्यूजिक जैसी कई सारी सुविधाएं ऑफर कर रहा है.

BSNL Rs 628 Plan New Affordable Recharge for Calling and Data: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने करोड़ों मोबाइल फोन यूजर्स (Mobile Phone Users) को बड़ी राहत दे दी है. बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों (BSNL Users) की सहूलियत के लिए सस्ता रीचार्ज प्लान (BSNL Affordable Recharge Plan) लॉन्च कर दिया है. बीएसएनएल की लिस्ट में पहले ही कई सारे किफायती प्लान्स मौजूद थे लेकिन अब आपके पास फ्री कॉलिंग और डेटा (BSNL Free Calling and Data Plan) वाला नया प्लान (BSNL New Plan) का ऑप्शन मौजूद है.

बीएसएनएल का नया प्लान कितने रुपये का है?

बीएसएनएल का सिम अगर आपके भी स्मार्टफोन में है, तो अब आपको 628 रुपये का प्लान भी मिलने वाला है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसके जरिये सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लॉन्ग टर्म यूजर्स काे साधने की कोशिश की है. बीएसएनएल अपने यूजर्स को फ्री कॉलिंग, डेटा के साथ-साथ फ्री म्यूजिक जैसी कई सारी सुविधाएं ऑफर कर रहा है.

BSNL का 628 रुपये का प्लान क्या फायदे ऑफर करता है?

BSNL अपने प्लान्स में यूजर्स को सस्ते दाम में ढेर सारे बेनिफिट्स ऑफर करता है. 628 रुपये के प्लान में भी कुछ ऐसी ही बात है. बीएसएनएल के 628 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. यह रीचार्ज प्लान यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा देता है. प्लान में कंपनी ग्राहकों को 4G डेटा भी ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 3GB तक हाई स्पीड डेटा मिलता है. इस तरह, पूरी वैलिडिटी के दौरान प्लान में 84 दिन के लिए कुल 252GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके साथ ही, इसमें Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon, Astrocell, Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes का फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट भी ऑफर किया जाता है.

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

BSNL लाया बिना डेटा वाला रीचार्ज, 90 दिन तक अनलिमिटेड कॉल्स और SMS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें