12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज के वी-मार्ट में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे रोड स्थित वी-मार्ट में शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया.

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले के थावे रोड स्थित वी-मार्ट में शुक्रवार को अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव की पहचान की और पता चला कि मृतक का नाम सोनू कुमार था. सोनू नगर थाने के तुरकहा पोखरा का निवासी था और वह श्यामलाल राम का 25 वर्षीय पुत्र था. जब परिजन शव की पहचान करने पहुंचे, तो उन्होंने बताया कि सोनू 9 जनवरी को घर से शाम के समय निकला था और फिर वापस नहीं लौटा.

ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हत्या का आरोप

परिजनों ने बताया कि सोनू कुमार जंगलिया स्थित खुशी ब्यूटी पार्लर की संचालिका के संपर्क में था और अक्सर उससे मिलते-जुलते रहते थे. परिजनों का आरोप है कि ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने सोनू को अनैतिक कार्य के लिए दबाव डाला था और जब उसने इंकार किया तो उसकी हत्या कर शव वी-मार्ट के ऊपर मकान में छिपा दिया गया. परिजनों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका के अलावा हरखुआ नहर के पास की एक महिला पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है.

प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच

परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की संचालिका और महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. सोनू के परिजनों ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर पूरी साजिश रचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव के पास से मिले साक्ष्यों और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़े: बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगी पवन सिंह की पत्नी, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी ज्योति सिंह, देखें वीडियो

संचालिका भूमिगत, पार्लर बंद

मामले की गंभीरता बढ़ते ही ब्यूटी पार्लर की संचालिका भूमिगत हो गई है और कई दिनों से उसका पार्लर भी बंद पड़ा हुआ है. पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले में जांच पूरी कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें