कुरसेला नगर पंचायत पश्चिमी मुरादपुर पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में गहमा गहमी बनी रही. विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किया गया था. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद से नामांकन दाखिल करने वालों में विन्देश्वरी मंडल व हलीम शामिल हैं. इसी तरह सदस्य पद से सामान्य कोटि से तीन पुरुष, एक महिला ने उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल किया. पिछड़ा वर्ग से एक महिला एक पुरुष और अति पिछड़ा वर्ग से एक पुरुष ने नामांकन दाखिल किया. पैक्स पदों के लिए अब तक नौ ने नामांकन दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है