कहरा,सहरसा. दिवारी पंचायत के धकजरी वार्ड नंबर ग्यारह में पिछले दिनों आग से झुलसी वृद्ध महिला गुनिया देवी की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार छोटकन यादव की पत्नी गुनिया देवी बीते 13 जनवरी को एक फूस के घर में सोयी हुई थी. देर रात सुप्तावस्था में अचानक अलाव की चिंगारी से घर में आग लग गयी थी. जिसे बचाने के दौरान वह बुरी तरह झुलस गयी थी. जिसका इलाज सदर अस्पताल मे कराया जा रहा था. घटना को लेकर जिला परिषद सदस्य विनीत कुमार सिंह उर्फ बिट्टू, अजय कुमार सिंह उर्फ बबलू, मुखिया अभिषेक कुमार, वार्ड सदस्य अरुण कुमार यादव, पूर्व मुखिया त्रिभुवन कुमार, सरपंच विजय पंडित, शंकर मिस्त्री, रामस्वरूप यादव, जगदीश यादव, प्रभाकर यादव, सूचित यादव, संतोष यादव, बिजेंद्र यादव सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया है. इलाज में लगाया लापरवाही का आरोप वहीं मृतक के परिजनों ने इलाज में डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते मामले की सूचना राजद एमएलसी डॉ अजय सिंह को दी. सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे एमएलसी ने इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से मामले की विस्तृत जानकारी मांगी. लेकिन डॉक्टर ने जानकारी देना तो दूर उनके साथ दुर्व्यवहार की बात भी सामने आ रही है. डॉक्टर से जब सिविल सर्जन का नंबर मांगा गया तो डॉक्टर के द्वारा कहा गया कि उनके पास सिविल सर्जन का नंबर नहीं है. उसके बाद एमएलसी ने जिलाधिकारी को फोन के माध्यम से मामले की सूचना दी और जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. जबकि इमरजेंसी रोस्टर के अनुसार डॉ निकेश कुमार की ड्यूटी थी. लेकिन उनकी जगह पर डॉ सालिक अख्तर ड्यूटी कर रहे थे. वहीं सिविल सर्जन डॉ कत्यानी मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है. जांच कर दोषियों पर अवश्य कार्रवाई की जायेगी. फोटो – सहरसा 22 – डॉक्टर से बात करते एमएलसी अजय सिंह …………………………………………………………………………………………. असमाजिक तत्व के साथ वाहन एजेंसी जबरन कर रहे रुपया वसूल सहरसा . सौरबाजार व बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में बाइक, चारपहिया वाहन एजेंसी द्वारा फाइनेंस कंपनी से लिए वाहन के मालिक के साथ कुछ असमाजिक तत्व के लोग द्वारा जबरन गाली-गलौज व मारपीट कर रुपया वसूल का मामला प्रकाश में आया है. ऐसे असामाजिक तत्व के लोगों के पास कोई फाइनेंस कंपनी एवं एजेंसी का आईडी कार्ड नहीं रहता है. जिसके कारण ऋण धारक उसे रुपया देना भी उचित नहीं समझते हैं. शुक्रवार को बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग में बेलहा के पास एक महिला अपने भाई के साथ कांप पश्चिमी पंचायत के रजबंधा से बरदाहा स्पलेंडर प्लस बाइक से जा रही थी. जिसको चार से पांच की संख्या में बाइक सवार ने घेर लिया एवं महिला व उसके भाई को बाइक लेने एवं रुपया देने को लेकर छीनछोड़ व गाली-गलौज करने लगा. जिसको लेकर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. जब लोगों ने कंपनी द्वारा निर्गत आईडी कार्ड मांगा तो सभी वहां से भाग निकले. गोली कांड के दो अपराधी गिरफ्तार सलखुआ . थाना क्षेत्र के उटेसरा पंचयात के बहुरबा गांव से सलखुआ पुलिस ने गोली कांड के फरार दो आरोपी को उसके निज आवास पर से गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों गोली कांड के मामले का आरोपी है. जो थाना क्षेत्र के उटेसरा पंचायत के बहुरबा गांव निवासी प्रवीण कुमार पिता प्रमोद सिंह, अंकित कुमार पिता राम बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर समस्त कानूनी कार्रवाई पूर्ण करके संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया. जहां उसे जेल भेज दिया गया है. रंगदारी मांगने व जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड नंबर 20/32 निवासी अच्युतानंद सिंह के पुत्र सुनील कुमार ने रंगदारी मांगने व जान मारने की नियत से हमला करने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा कि बुधवार को अपने जमीन पर लेबर मजदूर से चहारदीवारी का कार्य करा रहे थे. इसी दौरान सौरबाजार सुहथ भरना निवासी संजय कुमार राय एवं संतोष कुमार राय जिसका वर्तमान पता आदर्श नगर ही है. लगभग दस अज्ञात के साथ आया और बोला कि तुमलोग मुझसे पूछे बगैर कैसे मेरे घर के सामने जमीन खरीद ली. पहले दस लाख रुपया रंगदारी दो उसके बाद काम करने देंगे. नहीं तो जान से मार देंगे और पूरे परिवार को मुकदमा में फंसा देंगे. वहीं संजय राय के साथ लठैती करने वाला प्रतापगंज सूखा नगर निवासी रौनक कुमार ने थ्रीनट निकालकर कहा कि मेरे बॉस ने जो 10 लाख रुपया रंगदारी मांगी, वो दो तब काम करना. जि सपर मैंने कहा कि कानून के राज में यह सब नहीं चलता है. इतना सुनते ही संतोष राय ने कहा ऐसे नहीं मानेगा यह, मारो इसको. उसके बाद उसके घर के छत से अन्य सभी लोगों ने ईंट बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है