प्रतिनिधि, बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के तेघरा पंचायत के बेटना पुल के निकट पोखर में अज्ञात शव का कंकाल मिला है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि तेघरा बेटना पुल के पास शव का कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. शव की पहचान नहीं हो पायी है. साथ ही शव पूरी तरह से गला हुआ है. पहनावे से पता चला कि कोई महिला का कंकाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बारे में सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. शव की पहचान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आसपास के थाना में सूचना भेजकर जांच की जा रही है. लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया की इस घटना की कुछ जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है