टुसू पर्व पर तीन दिनों की छुट्टी देने पर विचार करे झारखंड सरकार : सांसद
झारखंड वासी एकता मंच के द्वारा किया जा रहा मेले का आयोजन
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर स्थित गोपाल में मैदान में झारखंड वासी एकता मंच के द्वारा 21 जनवरी 2025 को विशाल टुसू मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में पूरे झारखंड के अलावे ओडिशा, बंगाल व छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से लोग भाग लेने के लिए आ रहे हैं. इसकी जानकारी शुक्रवार को सोनारी स्थित निर्मल भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में झारखंड वासी एकता मंच के मुख्य संयोजक आस्तिक महतो व संयोजक सह सांसद विद्युत वरण महतो ने संयुक्त रूप से दी. सांसद विद्युत महतो ने कहा कि इस बदलते परिवेश में परिधान के साथ सोच बदलने की जरूरत है. हमारे पूर्वजों ने जो विरासत दी है और हमारी जो संस्कृति है, उसे बचाने व आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में जानकारी देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपने रीति-रिवाज से समझौता नहीं करना चाहिए. आगे कहा कि टुसू पर्व झारखंड में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, इसको देखते हुए सरकार को इस पर्व में कम से कम तीन दिनों की छुट्टी देने पर विचार करना चाहिए.वहीं आस्तिक महतो ने कहा कि गत वर्ष लगभग 200 से अधिक टीम पहुंची थी. इस बार उससे ज्यादा टीम पहुंचने की संभावना है. उन्होंने युवाओं से अपनी संस्कृति व धरोहर को बचाने की अपील की. इस मेले में टुसू प्रतिमा व चौड़ल लेकर आनेवाले प्रतिभागियों को अलग-अलग श्रेणी में पुरस्कृत किया जायेगा. इसके साथ ही बुढ़ी गाड़ी नाच प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवालों को भी नकद इनाम दिया जायेगा. इसके साथ ही प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया जायेगा.
दिवंगत पूर्व सांसद सुनील महतो ने 2006 में की थी मेले की शुरुआत
इस मेले की शुरुआत वर्ष 2006 में पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो ने की थी. तभी से आज तक हर वर्ष 21 जनवरी को टुसू मेले का आयोजन हो रहा है. मेला में आनेवालों की सुरक्षा के लिए मंच के कार्यकर्ता सक्रिय रहेंगे. इस दौरान फणींद्र महतो, सुखदेव महतो, बबलू महतो, सचिन महतो, गोपाल महतो, करमू हांसदा, धनंजय महतो, चुनका मार्डी, कमल महतो, विजय महतो, अशोक महतो, ओपा सिंह, कैलाश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.टुसू प्रतिमा का पुरस्कार
प्रथम-31 हजारद्वितीय-25 हजाार तृतीय-20 हजारचतुर्थ-15 हजारपंचम-11 हजारछठा-7 हजारसातवां-5 हजारचौड़ल का पुरस्कार
प्रथम-25 हजाारद्वितीय-20 हजारतृतीय-15 हजारचतुर्थ-5 हजार
बुढ़ी गाड़ी नाच का पुरस्कार
प्रथम-15 हजारद्वितीय-11 हजारतृतीय-7 हजारचतुर्थ-5 हजारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है