12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय खेल महाकुंभ का एसडीएम ने किया उद्घाटन

खेल का यह महाकुंभ 20 जनवरी तक चलेगा

वीरपुर. मुख्यालय स्थित राजकीय पल्स टू हाई स्कूल क़े क्रीड़ा मैदान सह स्टेडियम ग्राउंड में चार दिनों तक चलने वाले खेल महाकुंभ का एसडीएम नीरज कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन किया. खेल का यह महाकुंभ 20 जनवरी तक चलेगा. जहां वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र के 11 निजी स्कूल के प्रतिभागी इस आयोजन में भाग ले रहे हैं. उद्घाटन के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि निकट भविष्य में सरकार के द्वारा एक बड़ा इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें वालीबाल, बास्केटबाल, हैंडबॉल जैसे खेल प्रतियोगिताओं की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकेगी. निजी विद्यालय बाल विकास प्रतिभा मंच वीरपुर के बैनर तले आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता में वीरपुर क्षेत्र के निजी विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें सावित्री प्रभा पब्लिक स्कूल, एसएन सीबीएसई स्कूल, एंबीशन एकेडमिक पॉइंट, लिटिल फ्लावर होम, ज्ञान भारती निकेतन, सक्सेस एजुकेशन एकेडमिक पॉइंट, दिव्य सनातन स्कूल, ब्राइट स्टार अकेडमी, बीएस रेजिडेंशियल स्कूल, ज्ञान ज्योति विद्या मंदिर, न्यू कैंब्रिज रेजिडेंशियल स्कूल आदि विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. आयोजन के प्रथम दिन स्टार ग्रुप, ग्रुप ए, ग्रुप बी के बच्चों के खेल इवेंट्स करवाए गए. अंबिकानंद झा ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें