Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में एक बार फिर सुधार हुआ है. इसके बाद दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण में आई कमी के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को वापस ले लिया है. बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बाद ग्रैप- 3 को लागू किया गया था. इस सप्ताह की शुरुआत में मंद हवाओं, कम तापमान और कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ गया था. जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे.
9 जनवरी को हुआ था लागू
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और लगातार खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए गुरुवार (9 जनवरी) को ग्रैप-3 लागू किया गया था. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली में AQI 377 तक पहुंचने के बाद इसे लागू किया था. यह प्रदूषण का बेहद खराब और खतरनाक स्तर माना जाता है.
बारिश के बाद आई प्रदूषण में कमी
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों आई बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ गई. प्रदूषण में आई गिरावट को देखते हुए चरण-4 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण भी प्रदूषण के स्तर में और कमी दर्ज की गई. इसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है. ग्रैप के तीसरे चरण में अनावश्यक निर्माण कार्यों पर पाबंदी होती है.
अक्सर सर्दियों में लागू होते हैं ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंध
बता दें, सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर इलाके में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं. ग्रैप के तीसरे चरण के लागू रहने पर स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में करना अनिवार्य होता है. इसके तहत बच्चों के पास ऑनलाइन कक्षाएं करने का विकल्प होता है. इसके अलावा तीसरे चरण के तहत दिल्ली और एनसीआर के आसपास के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों के उपयोग प्रतिबंध लग जाता है.
Also Read: Delhi Assembly Election 2025: BJP के घोषणापत्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- यह ‘केजरीवाल पत्र’