मयूरहंड. टास्क फोर्स की टीम ने छापामारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र के नवडीहा व सोकी दुर्गा मंदिर के समीप से एक लाख सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया. बालू का भंडारण करने वाले तस्करों की पहचान कर मामला दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में एसडीओ जहुर आलम, खान निरीक्षक राजेश हांसदा, बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार शामिल थे. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. 12 जनवरी को मयूरहंड के बड़ाकर नदी के किनारे से एक लाख 35 हजार सीएफटी बालू जब्त किया गया था. जिला प्रशासन के एक्टिव होने के बाद भी अवैध बालू का खनन, परिवहन व भंडारण थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. तस्कर अलग-अलग जगह बालू भंडारण कर तस्करी कर रहे है.
जेल में सजा काट रहे कैदी का निधन, शव गांव पहुंचा
मयूरहंड. 38 वर्ष पूर्व मयूरहंड गांव में हुई एक व्यक्ति की हत्या मामले में हजारीबाग स्थित सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी मयूरहंड निवासी चुमन साव (96) का शव शुक्रवार को गांव पहुंचा. उनका निधन गुरुवार को जेल में हो गया था. मालूम हो कि 31 अगस्त 1987 को मयूरहंड गांव निवासी जोधन साव की हत्या हुई थी. इस मामले में चुमन साव 26 नवंबर 2011 से सेंट्रल जेल में सजा काट रहे थे. इसके पूर्व भी इस हत्या मामले में गांव के ही महेश साव की भी जेल में सजा काटने के दौरान मौत हो चुकी है. इसके अलावा गांव के चंदर साव व राधे साव सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं. वहीं एक अन्य आरोपी नवल प्रजापति सजा अवधि समाप्त कर तीन माह पहले घर लौट आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है