12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की वर्दी में डकैती को अंजाम देने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

नारायणपुर थाना क्षेत्र के रूपडीह में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है,

जामताड़ा. नारायणपुर थाना क्षेत्र के रूपडीह में पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि देवघर जिले के मारगोमुंडा पुलिस ने भी एक अपराधी को करमाटांड़ से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. बताया कि 12 जनवरी को नारायणपुर थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव के भरत मंडल के घर पर अज्ञात लोगों ने पुलिस की वर्दी में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. भरत मंडल के आवेदन पर नारायणपुर थाना में कांड संख्या 03-2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. कहा कि सीमावर्ती थाने में इस तरह की घटना हुई है. इसे लेकर सीमावर्ती सीमा क्षेत्र के मारगोमुंड़ा थाने की पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ के सुब्दीडीह (छायांटांड़) गांव से समद अंसारी को गिरफ्तार किया गया जिसे अपने साथ मारगोमुंडा ले गये, जबकि नारायणपुर पुलिस ने दिघारी गांव के शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुवा को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने कहा कि इन अभियुक्तों की संलिप्तता कांड में पाई गयी. ये सभी पुलिस की वर्दी में गाड़ी बदल-बदल कर हथियार के बल पर जामताड़ा, गिरिडीह एवं देवघर के सीमावर्ती क्षेत्रों में डकैती की घटना का अंजाम देकर भाग जाते थे. बताया कि कांड में गिरफ्तार अभियुक्त समद अंसारी करमाटांड़ थाना कांड संख्या 09-2024 में वांछित अभियुक्त है. शहाबुद्दीन अंसारी उर्फ भलुवा नारायणपुर थाना कांड संख्या 79-2024 का वारंटी अभियुक्त है. उक्त दोनों अभियुक्तों ने अपने सहकर्मियों के नाम की भी संलिप्तता बताई है, जिनकी गिरफ्तारी व घटना में उपयोग किये गये हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में नारायणपुर सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो, नारायणपुर थाना प्रभारी मुराद हसन, एसआइ साकेत प्रताप देव, एसआइ राजीव कुमार रंजन, एएसआइ राम कुमार सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें