Champions Trophy: भारतीय बल्लेबाज करुण नायर इस समय हर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक के दिमाग में छाए हुए हैं, क्योंकि इस अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल में विदर्भ की जीत में नाबाद 44 गेंदों में 88 रन बनाए. महाराष्ट्र के खिलाफ ऐसा लग रहा था कि नायर अपना पांचवां लगातार लिस्ट ए शतक बना लेंगे, लेकिन ओवर ही समाप्त हो गए. इस बल्लेबाज ने अब तक 7 पारियों में 752 की औसत से 752 रन बना लिए हैं. बीसीसीआई शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करने वाला है, इससे पहले नायर ने बड़ा दावा ठोका है.
सचिन ने नायर की तारीफ में कही यह बात
महान सचिन तेंदुलकर ने करुण नायर की जमकर तारीफ की है. सचिन उन पूर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जो अचानक नायर के चयन की मांग कर रहे हैं. सचिन ने अजीत अगरकर के लिए एक खास संदेश भी दिया है. सचिन ने एक्स पर लिखा, ‘5 शतकों के साथ 7 पारियों में 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है. इस तरह के प्रदर्शन बस यूं ही नहीं हो जाते, वे अत्यधिक ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं. करुण नायर मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं.’
यह भी देखें…
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा 18 को, गंभीर नहीं रोहित शर्मा करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
सितांशु कोटक को बल्लेबाजी कोच बनाने की क्यों पड़ी जरूरत, किसकी होने वाली है छुट्टी?
विजय हजारे में 752 रन बना चुके हैं नायर, टीम को ले गए फाइनल में
विजय हजारे सेमीफाइनल की बात करें तो नायर 35 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे थे और दो ओवर शेष बचे थे. इन 12 गेंद पर नायर ने चार छक्के और तीन चौके लगाए. रजनीश गुरबानी के खिलाफ अंतिम ओवर में उन्होंने 4, 0, 6, 4, 4, 6 जड़ दिए. नायर ने टूर्नामेंट में अपने कुल रन 752 पर पहुंचाए और केवल एक बार आउट हुए. विदर्भ ने 380/3 का स्कोर पोस्ट किया. महाराष्ट्र लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवरों में 311/7 तक ही पहुंच सका और हारकर बाहर हो गया.
तीसरा शतक जड़ने के बाद भी टीम से बाहर हो गए थे नायर
नायर का भारतीय टीम से बाहर होना आज भी प्रशंसकों के लिए एक रहस्य है. उन्होंने 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया और अपने छोटे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अपने तीसरे टेस्ट में तिहरा शतक बनाया, जो उनका पहला शतक भी था. लेकिन फिर, केवल छह टेस्ट के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक रुक गया. वह वर्तमान में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में आठ मैचों में 752 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.