12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपराडीह से रेल लाइन निर्माण कार्य स्थगित

केटीपीएस में रोजगार सहित विभिन्न सवालों को लेकर प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार देर शाम को ही वार्ता के बाद समाप्त हो गया.

जयनगर. केटीपीएस में रोजगार सहित विभिन्न सवालों को लेकर प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार देर शाम को ही वार्ता के बाद समाप्त हो गया. वार्ता के दौरान प्रबंधन ने विभिन्न मांगों पर आश्वासन देते हुए कहा कि करियावां को शीघ्र ही विस्थापित गांव की सूची में जोड़ा जायेगा. रोजगार के सवाल पर आश्वासन दिया कि लैंड लूजरों को चिन्हित कर उसकी सूची प्रकाशित की जायेगी और उसके अनुसार ही नियोजन होगा. प्रदूषण के नियंत्रण के सवाल पर प्रबंधन ने कहा कि इस दिशा में हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. पानी खराब होने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि पानी की जांच कर जहां आवश्यकता होगी, टैंकर से पानी पहुंचाया जायेगा. पिपराडीह स्टेशन से बिछने वाली रेललाइन के संबंध में प्रबंधन ने कहा कि यह कार्य स्थगित कर दिया गया है. निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को एशपौंड की जांच होगी, जिसमें डीवीसी के टीम के साथ विस्थापित भी भाग लेंगे, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वार्ता में विधायक अमित कुमार यादव, डीवीसी वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, उप मुख्य अभियंता संजय सिन्हा, एचआर हेड आशीष अमिताब परीडा, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, मुखिया संजय साव, सुखदेव यादव, पोखराज राणा, राजू साव, सुभाष यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें