बेलागंज. बेलागंज थाना क्षेत्र में स्थित रेवाड़ा गांव में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर चोरों ने गुरुवार की रात धावा बोला और ताला तोड़कर एक लाख 15 हजार छह सौ रुपये नकद उड़ा ले गये. जाते-जाते चोरों ने उपद्रव भी मचाया. इस दौरान चोरों ने एक लैपटाप, एक प्रिंटर, इन्वर्टर, बैट्री, स्टेबलाइजर आदि को तोड़ दिया और जरूरी कागजात लेकर भाग गये. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. बता दें कि एक-दो महीना पूर्व भी उसी जगह चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. सीएसपी संचालक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि ढाई वर्षों से हम यहां पर कारोबार कर रहे हैं. उनका सारा सामान तोड़फोड़ दिया गया. पैसा चोरी कर लिया. रेवाड़ा गांव में चोरी की घटना घटते रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कभी मोबाइल तो कभी घर तो कभी बैंक लूट ले जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है