16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 व 29 जनवरी को इसरो लगायेगा विज्ञान प्रदर्शनी

27 व 28 जनवरी को टाउन हाइस्कूल में विक्रम भाई स्पेस एग्जिबिशन आयोजन किया जायेगा, यानी इसरो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

भभुआ नगर. 27 व 28 जनवरी को टाउन हाइस्कूल में विक्रम भाई स्पेस एग्जिबिशन आयोजन किया जायेगा, यानी इसरो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. प्रदर्शनी को जिले के नौवीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को दिखाया जायेगा. 27 को भभुआ व 28 को मोहनिया के छात्रों को प्रदर्शनी मेला दिखाया जायेगा. इधर, 27 व 28 जनवरी को इसरो द्वारा टाउन हाइस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर शुक्रवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने सभी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीपीओ ने कहा कि जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग की सहयोग व जिला पदाधिकारी की पहल पर आगामी 28 व 29 जनवरी को भारतीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र ( इसरो) के सहयोग से भभुआ शहर मुख्यालय में स्थित टाउन हाइस्कूल में अंतरिक्ष प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी. दो दिवसीय प्रदर्शनी में हजारों छात्र शामिल होकर इसरो की महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे. यह दो दिवसीय प्रदर्शनी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अहमदाबाद की तरफ से टाउन हाइस्कूल में आयोजित की जा रही है. अहमदाबाद से वैज्ञानिक अपनी प्रदर्शनी लगाने वाली सामग्री के साथ दो बसों से 27 जनवरी को कैमूर पहुंचेंगे व 28 व 29 जनवरी को प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. प्रदर्शनी नौवीं से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को दिखाया जायेगा. 27 जनवरी को भभुआ अनुमंडल के सभी छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी देखेंगे व 28 जनवरी को मोहनिया प्रखंड के सभी छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी दिखायी जायेगी. = प्रदर्शनी दिखाने के लिए शिक्षकों की तैनाती जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदर्शनी देखने के दौरान ज्यादा छात्र-छात्राएं एक साथ इकट्ठा ना हो, इसके लिए प्रखंड बार समय निर्धारित किया गया है. निर्धारित समय पर संबंधित प्रखंड के छात्र छात्राएं प्रदर्शनी को देखेंगे. साथ ही कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी के दिखाने के लिए शिक्षकों की तैनाती की गयी है, जो सभी छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी में सहयोग करेंगे. अपने सपनों को पूरा करने की उत्सुकता जागेगी बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि इसरो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम से जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राएं आयेंगे, तब उनको अपने जीवन में अपने सपनों को भी पूरा करने की उत्सुकता भी जागेगी और वो एक दिन अपना ये सुंदर सपना भी अवश्य पूरा करेंगे. इसरो द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी का लक्ष्य है कि जिले के छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारना, ताकि छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी में शामिल होकर मोटिवेट हो व वैज्ञानिक बन इसरो तक पहुंचे. = प्रदर्शनी में लगाये जायेंगे कई मॉडल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि 27 व 28 जनवरी को इसरो द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में कई मॉडल का प्रदर्शन किया जायेगा. वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गये मॉडल के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया जायेगा. प्रदर्शनी में चंद्रयान-3 लैंडर, इंडियन डीप स्पेश एंटीना, क्रियु मॉड्युल, रिसोर्स सैटेलाइट, क्रियु इंजन, मार्स आर्बिटर मिशन स्केल, जी सैटेलाइट, एस्ट्रो सैटेलाइट, जीएसएलवी, पीएसएलवी, आर्यभट्ट सैटेलाइट और नक्षत्रशाला के मॉडल्स लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें