12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 फरवरी तक लिये जायेंगे आवेदन, एक मार्च को परीक्षा

जिले में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

भभुआ नगर. जिले में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि वर्ग एक में नामांकन के लिए विभाग द्वारा कोई परीक्षा नहीं ली जायेगी व लॉटरी सिस्टम के माध्यम से नामांकन लिया जायेगा. निदेशक द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में वर्ग छह में नामांकन हेतु शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं 20 जनवरी से 15 फरवरी तक जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय से 26 से 28 फरवरी तक प्रवेश पत्र दिया जायेगा. एक मार्च को परीक्षा होगी. परीक्षा फल का प्रकाशन 11 मार्च को होगा. नामांकन की तिथि 13 से 25 मार्च निर्धारित की गयी है. नामांकन के बाद एक अप्रैल से कक्षा प्रारंभ होंगे. नामांकन के लिए माता-पिता के आय की सीमा निर्धारित नहीं निदेशक द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने वाले छात्र छात्राओं के माता-पिता के आय संबंधित कोई सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. वर्ग एक में नामांकन हेतु छात्र छात्रा की उम्र सीमा नामांकन वर्ष के एक अप्रैल को 5 वर्ष से 7 वर्ष होना चाहिए. वर्ग छह में नामांकन हेतु छात्र छात्रा की उम्र सीमा नामांकन वर्ष के 1 अप्रैल को 10 वर्ष से 13 वर्ष होनी चाहिए. वर्ग 6 में नामांकन हेतु लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा में 100 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पत्र होगा, जिसमें 20 अंक गणित, 20 अंक हिंदी, 20 अंक अंग्रेजी, 20 अंक विज्ञान व 20 अंक के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी. परीक्षा 10 से 12 बजे तक होगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि जिले में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन व परीक्षा की तिथि निर्धारित कर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें