12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chapra News : हड़ताल से निबटने के लिए सफाई एजेंसी रहे तैयार, कहीं भी नहीं दिखनी चाहिए गंदगी : नगर आयुक्त

Chapra News : अपने विभिन्न मांगों को लेकर छपरा नगर निगम के सफाई कर्मी 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसको ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने अपने तरफ से वैकल्पिक तैयारी शुरू कर दी है ताकि हड़ताल का असर गणतंत्र दिवस की सफाई व्यवस्था पर नहीं पड़े और आम लोगों को परेशानी नहीं हो.

छपरा. अपने विभिन्न मांगों को लेकर छपरा नगर निगम के सफाई कर्मी 23 जनवरी से हड़ताल पर जाने वाले हैं. इसको ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने अपने तरफ से वैकल्पिक तैयारी शुरू कर दी है ताकि हड़ताल का असर गणतंत्र दिवस की सफाई व्यवस्था पर नहीं पड़े और आम लोगों को परेशानी नहीं हो.

सफाई एजेंसी उतारे अपने छह सौ कर्मी

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने सफाई एजेंसी को पत्र लिखते हुए हिदायत दी है कि नगर निगम के सफाईकर्मी 23 जनवरी से हड़ताल पर जा रहे हैं. ऐसे में हड़ताल का असर सफाई व्यवस्था पर नहीं पड़े और गणतंत्र दिवस ठीक-ठाक से मने इसके लिए युद्ध स्तर पर सफाई व्यवस्था शुरू की जाए और इसके लिए टेंडर के अनुसार जितने भी सफाई कर्मी लगाने का आदेश है उन सभी को लगाया जाए. जानकारी हो की लगभग 650 कर्मी सफाई एजेंसी के द्वारा कार्यरत रहने की बात कही गई थी. राजेंद्र स्टेडियम में जब टीआईं परेड हुआ था तब यह संख्या दर्शाया भी गया था इतने कर्मियों को फील्ड में उतारने का आदेश दिया गया है. यदि इतनी कर्मी फील्ड में उतर जाते हैं तो निश्चित तौर पर शहर की सफाई व्यवस्था पर हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा.

वेतन वृद्धि और सप्तम वेतनमान की लड़ाई

बिहार राज्य लोकल बॉडीज इम्प्लाईज फेडरेशन छपरा नगर निगम इकाई के द्वारा आहुत किये गये हड़ताल का मुख्य कारण दैनिक कर्मियों के वेतनवृद्धि एवं सप्तम वेतनमान के तहत वेतन और पेंशन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से निर्णय लेने की मांग है. इसके पहले जो हड़ताल हुआ था उसमें सफाई कर्मियों के साथ हुए समझौते में कहां गया था कि जल्द ही इस मामले में निर्णय लिया जाएगा लेकिन कुछ नहीं किया गया जिसके बाद संगठन नाराज हो गया है और आंदोलन पर जाने की धमकी दी है.

हड़ताल से छवि नहीं होनी चाहिए धूमिल

नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी को अलर्ट किया है. एजेंसी को लिखे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर सफाई व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होने की स्थिति में निगम की छवि धूमिल होने के साथ-साथ विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है जबकि आपके साथ हुए एकरारनामा के आलोक में आपकी एजेंसी सफाई कार्यों के लिए पूर्णरूपेण उत्तरदायी है. ऐसे में आदेश दिया जाता है कि हड़ताल की संभावनाओं तथा आगामी गणतंत्र दिवस, 2025 की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए ससमय हड़ताल के किसी भी प्रतिकूल प्रभाव को समाप्त करने के उद्देश्य से आवश्यक मानव बल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे तथा हड़ताल अवधि के दौरान भी साफ- सफाई के मानक को बनाए रखने के लिए कर्मियों को तैयार रहने का निर्देश देंगे. हड़ताल अवधि के दौरान सफाई व्यवस्था बाधित होने की स्थिति में निगम प्रशासन आपके विरुद्ध निर्णय करने का स्वतंत्र होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें