खैरा. रायपुरा पंचायत के दुर्गा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को शतचंडी यज्ञ को लेकर विधिवत ध्वजारोहण किया गया. यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं का आह्वान और पूजन किया गया. विद्वान पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि शतचंडी यज्ञ समाज और पर्यावरण की शांति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में ऋषि-मुनि यज्ञ का आयोजन कर समाज में सुख-शांति और स्वास्थ्य का माहौल बनाये रखते थे. आज भी हमें इन परंपराओं से प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए. दुर्गा मंदिर प्रांगण में 28 जनवरी से शुरू होने वाले सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह है. आयोजकों ने यज्ञ को निर्विघ्न और सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी करने की जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है