जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दिन-रात मरीजों का इलाज में लगे करीब 200 पीजी डॉक्टरों को बीते अक्तूबर से स्टाइपेंड या मानदेय नहीं मिला है. जनवरी लगाकर अब चार माह पूरे होने को है. पैसे के अभाव में पीजी डॉक्टरों को कमरे का किराया, मेस, बच्चों की फीस समेत दैनिक कार्य में काफी समस्या हो रही है. एक पीजी डॉक्टर ने बताया कि सभी लोगों को स्थिति एक जैसी नहीं होती है. इसी मानदेय के सहारे हम अपने परिवार का पालन कर रहे हैं. पीजी डॉक्टरों को में 80 से 99 हजार तक प्रतिमाह मानदेय मिलता है. बीते 15 दिनों से पीजी डॉक्टर्स कई बार मानदेय की मांग पर जेएलएनएमसीएच प्रशासन से मिल चुका है. मामले पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अक्तूबर, नवंबर व दिसंबर का बिल बनाकर पटना मुख्यालय भेज दिया गया है. पीजी डॉक्टरों के सामने मैंने मुख्यालय से बात की. वहां से जानकारी मिली कि राशि भुगतान के लिए सीएफएमएस ऑनलाइन सिस्टम का अपग्रेडेशन हो रहा है. दो दिन में मानदेय के भुगतान का आश्वासन मिला है. प्राचार्य ने बताया कि तीन बैच को मिलकर करीब 200 पीजी डॉक्टरों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया जारी है. यह समस्या बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों की है. सोमवार से कार्य बहिष्कार की चेतावनी : जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुमार आदित्य ने बताया कि सोमवार तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो सभी पीजी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. बिना मानदेय के पीजी डॉक्टरों को आर्थिक व मानसिक समस्या झेलना पड़ रहा है. पीजी डॉक्टरों को हर माह स्टाइपेंड मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है